व्हाट्सऐप पर शेयर करने से पहले फोटो कैसे करें एडिट? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर करने से एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसके जरिए आप सामान्य फोटो को शानदार बना सकते हैं।
ऐप की इस सुविधा के जरिए आप फोटो को क्रॉप करने के साथ इसमें फिल्टर लगा सकते हैं। इसके अलावा टेक्स्ट और स्टिकर जोड़कर फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।
आइये जानते हैं अपने एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सऐप से अपने व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में फोटो भेजने से पहले कैसे एडिट करें।
शुरुआत
इस तरह करें फोटो का चयन
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप में वह चैट खोलें, जिसमें आप एडिट फोटो भेजना चाहते हैं। नीचे बार पर मौजूद क्लिप आइकन पर टैप करें।
इससे एक मेनू खुलेगा, उसमें से गैलरी पर क्लिक कर फोन की गैलरी में सेव वह फोटो चुनें, जिसे आप एडिट और शेयर करना चाहते हैं।
फोटो का चयन करने के बाद आप एडिट टूल तक पहुंचने के लिए आपको चुने गए फोटो पर टैप करना होगा।
समापन
इस तरह फोटो को बनाएं आकर्षक
फोटो एडिट करने के लिए क्रॉप या रोटेट आइकन पर क्लिक करें। क्रॉप करने के लिए फोटो के चारों ओर समायोजन हैंडल दिखाई देते हैं।
रोटेट आइकन पर हर बार टैप करने पर आपका फोटो 90-डिग्री घूमता है। इसे आकर्षक बनाने के लिए फिल्टर विकल्प खोजने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें।
इसके अलावा लाइब्रेरी में से स्टिकर और इमोजी चुन सकते हैं और इन्हें घुमाने के साथ आकार बदल सकते हैं। इसमें टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं।