इन 5 एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका स्मार्टफोन, जरूर करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
वर्तमान दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। फोन अब केवल कॉल और मैसेज देखने का जरिया नहीं है बल्कि, इससे आप चंद मिनटों में हर काम कर सकते हैं।
यही कारण है कि कंपनियां अब कई लेटेस्ट फीचर के साथ स्मार्टफोन उतार रही हैं। अगर, आपके पास अत्याधुनिक सुविधाओं वाला फोन नहीं है तो कुछ एक्सेसरीज इसे शानदार बना सकती है।
आइये जानते हैं 5 एक्सेसरीज जो फोन की कई परेशानियों को दूर कर देंगी।
#1
मिनी प्रोजेक्टर
स्मार्टफोन अब मनोरंजन का साधन बन चुका है, जिस पर लोग अपनी पंसदीदा फिल्म और शो देखते हैं, लेकिन छोटी स्क्रीन होने के कारण कई लोग इसका लुत्फ नहीं उठा पाते।
इस कमी को दूर करने के लिए आप मिनी प्रोजेक्टर का सहारा ले सकते हैं। यह एक्सेसरीज आपके स्मार्टफोन से बड़ी स्क्रीन पर कंटेट देखने को मजा देगा।
वर्तमान में ब्लूटूथ और वाई-फाई वाले प्रोजेक्टर भी आने लगे हैं, जिससे फोन से डायरेक्ट स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
#2
कंट्रोलर
बच्चे हों या बड़े हर किसी को स्मार्टफोन पर गेम खेलने का शौक होता है। फोन पर गेम टच कंट्रोल के साथ खेले जाते हैं।
कई मोबाइल गेम्स विशेष रूप से शूटर एक कंट्रोलर के साथ बेहतर अनुभव देते हैं। कंट्रोलर में टेक्टाइल बटन, एनालॉग स्टिक्स और रिस्पॉन्सिव ट्रिगर्स होते हैं, जो गेमिंग के अनुभव को दोगुना कर देते हैं।
ये कंसोल जैसे अनुभव के साथ एनवीडिया गेफोर्स नाउ जैसी क्लाउड गेमिंग सुविधा प्रदान करते हैं।
#3
ट्राईपॉड
ट्राईपॉड जैसी एक्सेसरीज फोन के लिए फाेटोग्राफी अनुभव को बेहतर बना सकता है। इसकी मदद से आप बिना किसी फोटोग्राफर के शानदार फ्रेम वाली फोटो, वीडियो, टाइम लैप्सस और ग्रुप फोटो ले सकते हैं।
इसके अलावा लॉन्ग एक्सपोजर, एस्ट्रोफोटोग्राफी और नाइटटाइम फोटोग्राफी के लिए भी ट्राइपॉड बेहद काम आते हैं।
यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए वीडियो बनाने वालों के लिए तो सबसे ज्यादा काम की एक्सेसरीज है। ट्राईपॉड उपयोग के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन में आते हैं।
#4
माइक्रोफोन
स्मार्टफोन का माइक कॉल के लिए तो ठीक है, लेकिन इसमें उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो रिकॉर्ड नहीं की जा सकती। हवा, बैकग्राउंड शोर और सीमित सीमा के कारण रिकॉर्डिंग खराब हो जाती है।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बाजार से माइक्रोफोन खरीद सकते हैं, जो पेशेवर-श्रेणी की साउंड गुणवत्ता प्रदान करता है।
इसकी मदद से आप पॉडकास्ट, साक्षात्कार, वीलॉग और वीडियो बना सकते हैं। बाजार में लैवेलियर, कंडेनसर और शॉटगन माइक्रोफोन आते हैं, जिनका अलग-अलग उपयोग है।
#5
पावर बैंक
वर्तमान में आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी लंबे बैकअप के साथ आती हैं, जिन्हें लंबे समय तक बिना चार्ज किए चलाया जा सकता है।
फाेन में लगातार वीडियो चलाने या गेम खेलने के कारण बैटरी की खपत तेजी से होती है। कई बार आप ऐसी जगह होते हैं, जहां बैटरी को चार्ज करना संभव नहीं होता है।
ऐसे समय में पावर बैंक आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी एक्सेसरीज है। सफर के दौरान तो इसकी उपयोगिता बहुत बढ़ जाती है।