ऐसे जानें आपकी ID पर कितने सिम हैं एक्टिव, शिकायत का भी विकल्प
क्या है खबर?
आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश में लगातार साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
दूर संचार विभाग ने इस बात का पता लगाने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है। जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव हैं।
आइए जानें कैसे।
कारण
सिम एक्टिव की संख्या जानना क्यों है जरूरी?
हाल ही में सरकार ने एक नोटिफिकेशन के जरिए आदेश दिया था कि जो भी तय सीमा से ज्यादा सिम रखेगा उसे सिम की KYC करनी पड़ेगी। जिसके लिए ग्राहकों को 60 दिन का समय दिया जाएगा।
इसके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों के लिए 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
दूर संचार विभाग की कार्रवाई से पहले आप जल्दी से पता कर लीजिए कि आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव हैं।
तरीका
इस तरह से पता करें आपकी ID पर कितने सिम हैं एक्टिव
आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव हैं, इस बात का पता लगाने के लिए आपको दूर संचार विभाग के टैफ कॉप कंज्यूमर पोर्टल (TAF-COP Consumer Portal) पर जाना होगा।
देशभर में जितने भी सिम कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है, उन सभी का डाटा इस पोर्टल पर अपलोड है।
आप यहां पर आसानी से पता कर पाएंगे कि आपकी ID पर कितने सिम एक्टिव हैं। यह प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 30 सेकेंड का समय लगता है।
स्टेप्स
इन स्टेप्स को फॉलो करें
अपने फोन या कंप्यूटर पर tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल खोलें।
पोर्टल पर अपना नंबर डालें और OTP से लॉगइन करें।
स्क्रीन पर आपकी ID से चलने वाले सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी।
इनमें से अगर आप कोई नंबर नहीं चला रहे हैं तो शिकायत भी कर सकते हैं।
शिकायत करने के लिए नीचे रिपोर्ट के नाम पर बॉक्स बना होगा, उस पर क्लिक करें।
शिकायत करने के बाद आपको एक ID नंबर दिया जाएगा।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सितंबर के अंत तक मोबाइल यूजर्स की संख्या 116 करोड़ थी। वहीं अगस्त के महीने की बात करें तो मोबाइल यूजर्स की संख्या 118 करोड़ थी। एक महीने में दो करोड़ की कमी देखने को मिली है।