
एयरटेल को पीछे छोड़ जियो बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
क्या है खबर?
लगभग ढाई साल पहले शुरू हुई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है।
जियो ने सब्सक्राइबर की संख्या के मुकाबले में एयरटेल को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है।
फिलहाल जियो के 30.6 करोड़ सब्सक्राइबर है और यह वोडाफोन-आईडिया (38.7 करोड़ सब्सक्राइबर) से पीछे है।
एयरटेल के फिलहाल 28.4 करोड़ सब्सक्राइबर है। जियो इतनी तेज गति से बढ़ने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है।
प्रतिस्पर्धा
जियो ने बढ़ाई दूसरी कंपनियों की मुश्किलें
सितबंर, 2016 में अपनी शुरुआत से ही रिलायंस जियो ने बाजार में आक्रामक रूख अपनाया है।
पहले तीन महीने तक यूजर्स को फ्री सर्विस और उसके बाद कम कीमत पर कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा ने दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसी कंपनियों को अपनी रणनीति में पूरा बदलाव करना पड़ा था।
विशेषज्ञों का मानना है कि जियो कुछ समय में सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है।
सब्सक्राइबर
जियो ने साल के तीन महीनों में जोड़े 2.7 करोड़ नए सब्सक्राइबर
जानकारों का मानना है कि जिस गति से जियो के सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से अगले एक-दो सालों में जियो वोडाफोन-आईडिया को पछाड़ देगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने इस साल जनवरी से लेकर मार्च के बीच में 2.7 करोड़ नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। बीेते साल जियो से 12 करोड़ नए सब्सक्राइबर जुड़े थे।
जियो के आने से भारतीय टेलीकॉम और इंटरनेट बाजार पूरी तरह से बदल गया है।
राजस्व
सस्ते प्लान के बावजूद सबसे फायदे में जियो
बाजार में सस्ते प्लान होने के बावजूद रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों से ज्यादा फायदे में है। टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में जियो का एडजस्टेड ग्रोस रेवेन्यू (AGR) 9,482 करोड़, वोडाफोन-आईडिया का 7,224 करोड़ और एयरटेल का 6,440 करोड़ रुपये रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 20 लाख बढ़कर 118.4 करोड़ हो गई है।
इस दौरान जियो के 80 लाख नए यूजर्स जुड़े, जबकि वोडाफोन-आईडिया के 60 लाख यूजर्स कम हुए।
जियो गीगाफाइबर
जल्द शुरू हो सकती है जियो गीगाफाइबर की सर्विस
रिलायंस जियो दिल्ली और मुंबई में गीगाफाइबर की टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये सर्विस लॉन्च होगी तो इसमें यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस मिलेगी।
कहा जा रहा है कि पहले साल के लिए यह सर्विस पूरी तरफ से फ्री रहेगी। एक साल पूरा होने के बाद इसके लिए यूजर्स को हर महीने 600 रुपये देने होंगे।
यूजर्स जियो गीगाफाइबर के स्मार्ट होम नेटवर्क से 40 डिवाइस कनेक्ट कर पाएंगे।