अब नया सिम कार्ड लेने के लिए ज़रूरी नहीं है आधार, यहाँ से लें पूरी जानकारी
आधार प्रमाणीकरण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के 26 सितंबर, 2018 के फ़ैसले के बाद सरकार ने डिजिटल KYC मानदंडों को फिर से लागू किया है। नए नियमों के अनुसार, अब से नया सिम कार्ड कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को इस बदलाव को लागू करने और वैकल्पिक दस्तावेज़ों को स्वीकार करने का निर्देश दे दिया है। इससे जुड़ी सारी जानकारी यहाँ से लें।
सिम ख़रीदारों को गुज़रना होगा डिजिटल सत्यापन से
नए मानदंडों के अनुसार, नया सिम कनेक्शन लेने वाले सभी ख़रीदारों को डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया से गुज़रना होगा। सभी दूरसंचार कंपनियों को पंजीकृत दुकानों को अपने ऐप का लाइसेंस प्राप्त संस्करण प्रदान करना ज़रूरी है। ऐप पर ग्राहकों को अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। ग्राहकों को दुकान पर स्थायी पते के प्रमाण का प्रमाण पत्र भी पस्तुत करना होगा। बिना इसके सिम कार्ड लेना संभव नहीं है।
किन-किन दस्तावेज़ों की पड़ेगी ज़रूरत
दुकान का मालिक ग्राहक की फोटो लेगा और अन्य विवरण जैसे स्थान, तिथि, दिन, समय आदि लेकर उसे दूरसंचार कंपनी द्वारा निर्दिष्ट ऐप पर डिजिटल तरीके से अपलोड करेगा। इसके बाद ही नयी सिम दी जाएगी।
आधार को लेकर आम लोगों में भ्रम
आधार के प्रमाणीकरण से संबंधित 26 सितंबर, 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद सेवाओं के संबंध में आम लोगों में काफ़ी भ्रम पैदा हो गया है कि कहाँ आधार ज़रूरी है और कहाँ नहीं। बैंक खाते, दूरसंचार सेवाओं और स्कूल प्रवेश/प्रवेश परीक्षा जैसी सेवाओं के लिए आधार अब अनिवार्य नहीं है। हालाँकि पैन कार्ड बनवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करने और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह अब भी ज़रूरी है।