मेटा ने इंस्टाग्राम और थ्रेड्स यूजर्स को राजनीतिक कंटेंट दिखाने का लिया निर्णय
क्या है खबर?
मेटा ने इंस्टाग्राम और थ्रेड्स यूजर्स को अब राजनीतिक कंटेंट रिकमेंडेशन में दिखाने का फैसला किया है।
इंस्टाग्राम और थ्रेड्स यूजर्स को पहले यह विकल्प मिलता था कि वे राजनीतिक कंटेंट देखना चाहते हैं या नहीं।
हालांकि, अब इस नीति में बदलाव किया गया है और 3 अलग-अलग विकल्प (कम, सामान्य और अधिक) दिए गए हैं। यह बदलाव इस हफ्ते अमेरिका में लागू होगा और आने वाले हफ्तों में दुनिया के बाकी हिस्सों में भी इसे लागू किया जाएगा।
वजह
मोसेरी ने बताया क्यों बदला गया फैसला?
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस बदलाव के बारे में बताया कि राजनीतिक कंटेंट को लेकर एक स्पष्ट सीमा तय करना मुश्किल था।
उन्होंने कहा कि अब 3 स्तरों में कंटेंट को विभाजित किया गया है, ताकि यूजर्स अपनी रुचि के अनुसार राजनीतिक सामग्री देख सकें।
इसके तहत, यूजर्स को यह तय करने का मौका मिलेगा कि वे कम, सामान्य या अधिक राजनीतिक कंटेंट देखना चाहते हैं। यह बदलाव यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए किया गया है।
बदलाव
मेटा के अन्य बदलाव
यह निर्णय मेटा द्वारा किए जा रहे अन्य बदलावों का हिस्सा है, जिसमें फैक्ट-चेकिंग के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर कम्युनिटी नोट्स मॉडल लागू करना शामिल है।
इसके अलावा, मेटा ने हाल ही में LGBTQ हैशटैग को 'अश्लील' समझकर ब्लॉक कर दिया था, जिसे बाद में मेटा ने गलती मान लिया था।
इस बदलाव के अलावा, मेटा ने अपने वैश्विक मामलों के प्रमुख निक क्लेग को बदलकर जोएल कापलान को नियुक्त किया है।