व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर करते हैं परेशान, ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक
क्या है खबर?
दिग्गज मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर कई बार अनजान नंबर से मैसेज और वीडियो या ऑडियो कॉल आती हैं। इससे आपको परेशान होना पड़ता है।
इससे कई बार आपके काम में भी व्यवधान पैदा होता है। इतना ही नहीं, साइबर अपराधी वीडियो कॉल के जरिए आपकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर आपको नई मुसीबत में भी डाल सकते हैं।
अगर, आप भी इस तरह की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सेटिंग में कुछ बदलाव कर इसे आसानी से कर सकते हैं।
#1
अनजान नंबर को ब्लॉक करने पहला तरीका
इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान नंबर से मैसेज को रोकने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप अकाउंट को ओपन करना है और अनजान नंबर वाली चैट पर क्लिक करना है।
अब ऊपर दाएं तरफ 3 डॉट के निशान दिखाई देंगे, जिस पर टैप करना है। यहां नीचे 'मोर' विकल्प में 'ब्लॉक' पर टैप करना होगा।
इसके बाद ब्लॉक कंफर्म का विकल्प आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद उस नंबर से मैसेज आना बंद हो जाएगा।
#2
इन 2 तरीकों का भी करें इस्तेमाल
अनजान नंबर ब्लॉक करने के लिए दूसरा तरीका यह है कि आप ऐप में ऊपर दाएं तरफ 3 डाॅट पर क्लिक कर। नीचे की तरफ सेटिंग में जाएं और 'प्राइवेसी' विकल्प पर टैप करें।
नीचे स्क्रोल करने पर 'एडवांस्ड' विकल्प पर क्लिक करें और इसमें जाकर 'ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेजेस' के विकल्प को इनेबल कर दें।
तीसरा तरीका यह है कि 'प्राइवेसी' विकल्प में 'ब्लॉक कॉन्टैक्ट' पर क्लिक कर एड पर टैप कर इसमें ऐसे अनजान नंबर जोड़ सकते हैं।