व्हाट्सऐप का सावधानी से करें उपयोग, ये गलतियां करने पर हो सकती है जेल
क्या है खबर?
लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर आपको संदेश भेजन के साथ फोटो, वीडियो और दस्तावेज शेयर करने की सुविधा मिलती है।
कई बार आप दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स और संदेशों को बिना सोचे-समझे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं।
बहुत कम लोगों को इसके नतीजे के बारे में पता नहीं है, लेकिन आपकी छोटी-सी भूल आपको जेल पहुंचा सकती है।
आइए जानते हैं कि इस सोशल मीडिया पर कौन-कौन से काम करने से बचना चाहिए।
#1
इस तरह के मैसेज भेजना है गंभीर अपराध
व्हाट्सऐप पर अश्लील, हिंसात्मक या किसी धर्म को आहत करने वाले मैसेज या मीडिया फाइल भेजना भारतीय कानून के तहत अपराध माना गया है।
IT एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत ऐसा करने पर आपको जेल और जुर्माना हो सकता है।
व्हाट्सऐप ग्रुप्स में बिना सत्यापित किए खबरें भेजना और अफवाह फैलाना बड़ा अपराध है, जिससे समाज में अशांति फैल सकती है।
IPC की धारा 505 के तहत अफवाह फैलाने पर आपको जेल हो सकती है।
#2
बच्चों से संबंधित ऐसे मैसेज भेजने से बचें
इस सोशल मीडिया ऐप पर किसी को धमकी देना या डराने-धमकाने वाले संदेश भेजना कानूनन अपराध है। IPC की धारा 503 के तहत यह गंभीर अपराध है, जिसके लिए सजा का प्रावधान है।
इसके साथ ही जातीय, धार्मिक या सामाजिक द्वेष फैलाने वाले संदेश भेजना भी गलत है। इसके लिए आपको सख्त सजा हो सकती है।
बाल यौन शोषण से जुड़ी कोई फोटो, वीडियो या मैसेज भेजना पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर अपराध है।
बचाव
कानूनी पचड़े से बचने के लिए रखें ये सावधानियां
सरकारी दस्तावेजों आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की फर्जी प्रतियां बनाकर उन्हें व्हाट्सऐप पर शेयर करना अपराध है। यह जालसाजी माना जाता है।
कानूनी पचड़े से बचने के लिए किसी भी संदेश को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें और संवेदनशील मुद्दों पर कोई सामग्री शेयर करने से बचें।
इसके साथ ही व्हाट्सऐप ग्रुप्स में पोस्ट की गई सामग्री की निगरानी रखें और ऐसे ग्रुप्स से खुद को अलग कर लें, जो इसका उपयोग दुष्प्रचार के लिए करते हैं।