व्हाट्सऐप पर आईफोन यूजर्स को चैट मैसेज एनिमेशन पर मिलेगा पूरा कंट्रोल, क्या मिलेगा फायदा?
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप चैट मैसेज एनिमेशन को प्रबंधित करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है और भविष्य में यह आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सुविधा के लिए एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर काम चल रहा था और भविष्य में इसी तरह की सुविधा iOS यूजर्स को देने की तैयारी है।
इस फीचर के माध्यम से व्हाट्सऐप का यूजर्स को मैसेजिंग अनुभव पर अधिक नियंत्रण देना है।
उपयोग
क्या काम आएगा यह फीचर?
इस फीचर के माध्यम से यूजर व्यक्तिगत रूप से इमोजी, स्टिकर और GIF के लिए विशिष्ट एनिमेशन बनाने को इनेबल या डिसेबल कर सकेंगे।
iOS यूजर्स के लिए यह सुविधा एंड्रॉयड अपडेट के समान होगी।
इस फीचर में यूजर्स को उनकी चैट में विशिष्ट मैसेज के एनिमेशन पर पूरा कंट्रोल प्रदान करेगा, जिससे चैट उनके अनुरूप बना सकेंगे।
यूजर्स यह चुन सकेंगे कि GIF, स्टिकर और इमोजी के लिए एनिमेशन चालू या बंद करना चाहते हैं।
फायदा
फीचर का क्या होगा फायदा?
इस फीचर के साथ ऑटोप्ले सेटिंग बंद होने पर एनिमेटेड इमोजी को स्थिर दिखने का विकल्प मिलेगा। ये एनिमेटेड इमोजी अपने स्थिर रूप में प्रदर्शित होंगे।
इसी तरह अगर, यूजर अपने एनीमेशन को इनेबल करते हैं तो GIF ऑटोप्ले नहीं होंगे और वे तब तक स्थिर रहेंगे, जब तक यूजर प्लेबैक शुरू करने के लिए मैनुअल रूप से उस पर क्लिक नहीं करता है।
इसी प्रकार यह फीचर स्टिकर और इमोजी के मामले भी काम करेगा।