Page Loader
बिहार: शख्स ने मीशो से मंगाया ड्रोन कैमरा, डिलीवरी में मिले आलू
बिहार में एक व्यापारी ने ऑर्डर किया ड्रोन कैमरा लेकिन डिलीवर हुआ आलू।

बिहार: शख्स ने मीशो से मंगाया ड्रोन कैमरा, डिलीवरी में मिले आलू

लेखन गौसिया
Sep 27, 2022
08:28 pm

क्या है खबर?

आजकल लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। लोग बाजार जाने की जगह घर बैठे शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। हालांकि, इससे ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। ऐसी ही ऑनलाइन ठगी का एक मामला बिहार में भी सामने आया है। वहां एक शख्स ने शॉपिंग वेबसाइट से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल में उसे आलू भेजकर ठगी कर ली गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

26 सितंबर को USIndia_ नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसे अब तक तीन लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा, युवक ने मंगाया ड्रोन, निकला आलू।" वायरल वीडियो में एक शख्स डिलीवरी बॉय से ही पार्सल खोलने के लिए कह रहा है और खुद वीडियो बना रहा। डिलीवरी बॉय ने पार्सल खोला तो उसमें ड्रोन के जगह 10-20 आलू निकलते हैं।

ऑनलाइन ठगी

मीशो ऐप की शैडो फैक्स दुकान से किया था ऑर्डर

चेतन कुमार नाम के व्यापारी ने मीशो वेबसाइट के शैडो फैक्स से ड्रोन ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल देखकर उसे शक हो गया। ऐसे में उसने डिलीवरी बॉय से ही पार्सल खोलने के लिए बोल दिया। डिलीवरी बॉय ने कैमरे के सामने यह कबूल किया कि वह शैडो फैक्स कार्यालय से ही पार्सल लेकर आया था। जिसके अंदर ड्रोन कैमरे की जगह आलू निकले हैं। चेतन ने ड्रोन का पूरा भुगतान ऑर्डर करते वक्त ऑनलाइन ही कर दिया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें डिलीवरी बॉय के पार्सल खोलने का वीडियो

जानकारी

पीड़ित की ओर से नहीं की गई है कोई शिकायत

ऑनलाइन फ्रॉड मामले में परवलपुर थाना प्रभारी ने बताया की उन्हें इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित की ओर से शिकायत करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिक्रिया

वीडियो देख यूजर्स ने खुद के साथ हुए फ्रॉड को भी शेयर किया

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट में खुद के साथ हुए फ्रॉड के बारे में भी बताया है। एक यूजर ने तो खुद की गई शॉपिंग डिटेल की फोटो शेयर करते हुए मीशो को टैग करके लिखा कि उनके साथ भी कंपनी ने फ्रॉड किया है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मीशो में बहुत खराब क्वालिटी की चीजें उपलब्ध हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'जरूरी नहीं कि तस्वीर में जैसा दिख रहा है वैसा ही वस्तु आए।'

अन्य मामला

स्विगी ने की थी फूड की जगह कंडोम की डिलीवरी

पिछले महीने तमिलनाडु के कोयंबूटर में भी ऑनलाइन फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। वहां एक शख्स ने अपने बच्चों के लिए स्विगी से आइसक्रीम और चिप्स ऑर्डर किया था, लेकिन पार्सल में कंडोम मिला। इस बात पर नाराज शख्स ने 27 अगस्त को ट्विटर पर कंडोम की फोटो के साथ स्विगी को टैग करके अपनी शिकायत साझा की थी। उसके बाद में स्विगी ने मामला सुलझा भी लिया था।