
ऐपल वॉच में कैमरा जोड़ेगी ऐपल, 2027 में लॉन्च संभव
क्या है खबर?
ऐपल अपनी नई ऐपल वॉच में कैमरा जोड़ने की योजना बना रही है।
यह घड़ी AI वियरेबल की तरह काम करेगी और विजुअल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक से चीजों को पहचान सकेगी। यूजर घड़ी के कैमरे से किसी भी चीज को देखकर उसकी जानकारी तुरंत पा सकेंगे।
कंपनी अपनी स्टैंडर्ड सीरीज और अल्ट्रा मॉडल, दोनों में कैमरा लगाने पर विचार कर रही है। नई ऐपल वॉच 2027 तक लॉन्च हो सकती है, जिससे यूजर्स को पहले से ज्यादा स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी।
एयरपॉड्स
एयरपॉड्स में भी आएगा कैमरा
ऐपल सिर्फ घड़ी ही नहीं, बल्कि कैमरा वाले एयरपॉड्स पर भी काम कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों डिवाइस लगभग एक समय पर लॉन्च हो सकते हैं। कैमरा वाली ऐपल वॉच यूजर्स को AI की मदद से ज्यादा स्मार्ट अनुभव देगी।
इस तकनीक से घड़ी आसपास की चीजों को देख सकेगी और उनकी जानकारी तुरंत दे सकेगी। यह कदम ऐपल को AI वियरेबल्स की दुनिया में आगे ले जाएगा और इसे अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।
कैमरा
ऐपल वॉच में कैमरा कहां होगा?
ऐपल वॉच के अलग-अलग मॉडल में कैमरा अलग जगह पर होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडर्ड सीरीज में यह डिस्प्ले के अंदर लगाया जा सकता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल में इसे घड़ी के किनारे पर रखा जा सकता है।
यह नई तकनीक ऐपल वॉच को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाएगी और यूजर्स को कैमरे के जरिए कई नई सुविधाएं मिलेंगी। ऐपल इस नई AI वाली स्मार्ट वॉच को 2027 तक बाजार में लाने की योजना बना रहा है।