व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, यूजर्स बना सकेंगे खुद का AI चैटबॉट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बनाने की सुविधा देने की योजना पर काम कर रही है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर के तहत यूजर्स भविष्य में बिना किसी जटिल प्रक्रिया के व्हाट्सऐप ऐप के भीतर ही अपना व्यक्तिगत चैटबॉट बना सकेंगे।
व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है, लेकिन इसे आने वाले अपडेट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर
कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
यह फीचर यूजर्स को उनके AI चैटबॉट का उद्देश्य, व्यवहार और विशेषताएं तय करने की अनुमति देगा। उदाहरण के लिए, यूजर्स AI को व्यक्तिगत सहायता, मनोरंजन, या उत्पादकता में मदद करने के लिए डिजाइन कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए टेम्पलेट्स और सुझाव भी देगा, ताकि हर कोई, चाहे तकनीकी जानकारी हो या नहीं, इस फीचर का लाभ उठा सके। इसके जरिए लोग बिना किसी थर्ड-पार्टी टूल के अपनी जरूरतों के मुताबिक चैटबॉट बना सकेंगे।
फीचर से जुड़ी अन्य जानकारी
फीचर से जुड़ी अन्य जानकारी
व्हाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को उनके AI चैटबॉट का व्यक्तित्व तय करने का विकल्प भी देगा। यह AI को यूजर्स की अपेक्षाओं के अनुसार डिजाइन करेगा।
कुछ जगहों पर इंस्टाग्राम पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन व्हाट्सऐप इसे सीधे अपने ऐप में जोड़ने पर काम कर रही है।
हालांकि, यह फीचर कब तक लॉन्च होगा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। व्हाट्सऐप ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।