फोनपे पर दोस्तों के साथ बांट सकते हैं बिल, क्या है तरीका?
क्या है खबर?
फोनपे ऐप के जरिए दोस्तों के साथ खर्च बांटना अब बहुत आसान है। यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को बिना किसी उलझन के खर्च साझा करने की सुविधा देती है।
स्प्लिट बिल फीचर की मदद से आप दोस्तों के बीच खर्च को आसानी और सही से बांट सकते हैं। इस सुविधा से खुद हिसाब लगाने का झंझट खत्म हो जाता है।
आइए जानते हैं कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करके अपना समय बचाते हुए आप खर्च फोनपे पर कैसे बांट सकते हैं।
तरीका
स्प्लिट बिल का उपयोग कैसे करें?
स्प्लिट बिल करने के लिए सबसे पहले फोनपे ऐप खोलें और लॉग इन करके होम स्क्रीन पर 'स्प्लिट बिल' विकल्प चुनें। इस पर क्लिक करके कुल राशि दर्ज करें और उन दोस्तों को जोड़ें, जिनके साथ खर्च साझा करना है।
आप खर्च को बराबर हिस्सों में बांट सकते हैं या जरूरत के अनुसार हिस्सों को बदल सकते हैं। सभी विवरण भरने के बाद 'सेंड रिक्वेस्ट' पर टैप करें।
इससे आपके दोस्तों को उनके हिस्से का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
निगरानी
भुगतान की निगरानी कर सकते हैं आप
अनुरोध भेजने के बाद फोनपे ऐप से आप यह देख सकते हैं कि किसने भुगतान किया और किसका बाकी है।
ऐप में 'पेमेंट ट्रैकिंग' सुविधा से यह प्रक्रिया पूरी तरह आसान हो जाती है। यह सुविधा हिसाब-किताब लगाने से बचाती है।
फोनपे ऐप के जरिए एंड्रॉयड यूजर खर्च साझा करने और भुगतान ट्रैक करने को सरल और परेशानी मुक्त बना सकते हैं। इससे सभी के लिए चीजें निष्पक्ष और पारदर्शी रहती हैं।