Page Loader
फेसबुक स्टोरी कैसे लगाएं और नियंत्रित करें कि इसे कौन देखे?
फेसबुक स्टोरी 24 घंटे के लिए शेयर करने देता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक स्टोरी कैसे लगाएं और नियंत्रित करें कि इसे कौन देखे?

Nov 24, 2024
08:19 am

क्या है खबर?

फेसबुक का स्टोरीज फीचर यूजर्स को अपने प्रोफइल पर फोटो, वीडियो या स्लाइडशो 24 घंटे के लिए शेयर करने देता है। यह कंटेंट केवल आपके चुने गए लोगों को ही दिखती है। स्टोरीज पोस्ट करने के बाद, आप इन्हें अपने स्टोरी आर्काइव में बाद में भी देख सकते हैं। यह फीचर आपके हर तरह के पल को शेयर करने और भविष्य में कंटेंट एक्सेस करने के लिए उपयोगी है। यह लोगों से जुड़े रहने का आसान और रोचक तरीका है।

तरीका

फेसबुक स्टोरी कैसे लगाएं?

फेसबुक स्टोरी लगाने के लिए, स्टोरीज सेक्शन में '+' पर क्लिक करें और 'क्रिएट फोटो स्टोरी' विकल्प से अपने डिवाइस से फोटो या वीडियो अपलोड करें। आप टेक्स्ट, संगीत, फिल्टर, या स्टिकर जैसे कस्टमाइजेशन जोड़ सकते हैं। सभी बदलाव करने के बाद 'शेयर' पर टैप करें। शेयर की गई स्टोरी फेसबुक और मैसेंजर दोनों पर 24 घंटे तक दिखती है। यह आसान तरीका आपको अपनी तस्वीरों और वीडियो को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने में मदद करता है।

तरीका

कैसे नियंत्रित करें कि आपकी स्टोरी कौन देखे? 

फेसबुक स्टोरी की गोपनीयता नियंत्रित करने के लिए, फोटो या वीडियो जोड़ने के बाद 'योर स्टोरी' पर क्लिक करें और 'ऑडियंस सिलेक्टर' चुनें। इसमें 3 विकल्प होते हैं। 'पब्लिक' चुनने पर स्टोरी सभी फेसबुक और मैसेंजर यूजर्स को दिखाई देगी। 'फ्रेंड्स' का चयन करने से केवल आपके मित्र इसे देख सकते हैं। 'कस्टम' विकल्प में केवल आपके द्वारा चुने गए लोग ही स्टोरी देख पाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन सेटिंग्स को कभी भी बदल सकते हैं।