यूट्यूब पर बिना इंटरनेट कैसे देखें मूवी और पसंदीदा वीडियो? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
यूट्यूब मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको फिल्म, गाने और वेब सीरीज, ज्ञानवर्धक सहित हर प्रकार का वीडियो उपलब्ध है।
कई बार इंटरनेट की कमी या स्लो नेटवर्क की वजह से वीडियो देखने में परेशानी आ सकती है। सफर के दौरान भी इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने पर आप वीडियो देखने से वंचित रह जाते हैं।
कम लोगों को पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।
प्रतिबंध
केवल इन डिवाइस में ही काम करता है यह फीचर
यूट्यूब पर ऑफलाइन डाउनलोड फीचर मिलता है, जिससे आपको पसंदीदा मूवीज और वीडियो बिना इंटरनेट के देखने की सुविधा मिलती है।
इसे चालू करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर और इंस्टॉल कर लें।
यह फीचर केवल मोबाइल ऐप्स पर उपलब्ध है। सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग ऐप की इस ऑफलाइन डाउनलोड सुविधा लाभ आप कंप्यूटर या ब्राउजर पर नहीं उठा सकते।
तरीका
ऐसे करें वीडियो डाउनलोड
वीडियो को ऑफलाइन डाउनलोड करने के लिए मोबाइल में यूट्यूब ऐप खोलें और वह मूवी या वीडियो सर्च करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
जब आपकी मूवी या वीडियो स्क्रीन पर आ जाए तो नीचे की तरफ डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। यह बटन केवल उन्हीं वीडियो के लिए उपलब्ध होता है, जिन्हें डाउनलोड करने की अनुमति दी गई हो।
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो क्वालिटी- लो, मीडियम या हाई में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
लाइब्रेरी
कहां दिखेगी सेव की गई वीडियो?
वीडियो क्वालिटी चुन लेने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है। इसके बाद वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और यह आपकी लाइब्रेरी या ऑफलाइन वीडियो सेक्शन में सेव हो जाएगा।
एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे बिना इंटरनेट के कभी भी देख सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ऐप खोलकर लाइब्रेरी में जाएं और डाउनलोड्स पर क्लिक करें।
यहां आपके सभी ऑफलाइन वीडियो उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप इंटरनेट न होने पर देख सकते हैं।