फेसबुक पर गोपनीयता की कर सकते हैं जांच, जानिए क्या है तरीका
फेसबुक ने एंड्रॉयड ऐप के लिए 'प्राइवेसी चेकअप' फीचर देती है। यह टूल यूजर्स को उनकी गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स को समझने और मैनेज करने में मदद करता है। इसके जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी जानकारी प्लेटफॉर्म पर किसके साथ शेयर हो रही है। फीचर आपकी सुरक्षा बढ़ाने और सही विकल्प चुनने में मदद करता है, ताकि आप अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकें।
फेसबुक पर गोपनीयता जांच शुरू कैसे करें?
फेसबुक पर गोपनीयता जांच शुरू करने के लिए, मेनू आइकन पर टैप करें, 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' चुनें, फिर 'गोपनीयता शॉर्टकट' पर जाएं और 'चेक प्राइवेसी' पर टैप करें। ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। आप नियमित जांच के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। इसके लिए, 'चेक प्राइवेसी' में ऊपरी दाएं कोने पर टैप करें और 'सेट रिमाइंडर' विकल्प को चुनें। इसके बाद तय करें कि आपको कितनी बार याद दिलाना चाहिए।
क्या है इस फीचर की खासियत?
इस टूल से आप अपनी जानकारी की सुरक्षा और प्रबंधन कर सकते हैं। यह तय करने देता है कि फोन नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, और पोस्ट कौन देख सकता है। यह पासवर्ड अपडेट, अनजान लॉगिन अलर्ट चालू करने और मित्र अनुरोधों की सेटिंग बदलने में मदद करता है। आप हाल के ऐप्स, स्थान सेवाओं और विज्ञापन प्राथमिकताओं को भी मैनेज कर सकते हैं। यह टूल आपकी डेटा सेटिंग्स को बेहतर कंट्रोल देता है और फेसबुक पर आपकी जानकारी सुरक्षित रखता है।