व्हाट्सऐप चैट के लिए 22 थीम चुन सकेंगे अब यूजर्स, आया नया फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप इंटरफेस में बदलाव कर रहा है। मैसेजिंग ऐप ने अब नया चैट थीम फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स 22 अलग-अलग थीम और 20 रंगों का चयन कर सकते हैं। अब यूजर्स एक डिफॉल्ट थीम के साथ-साथ विशेष चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकते हैं, जिससे चैट्स के बीच अंतर करना आसान होगा। नया फीचर iOS के बाद अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट चैट थीम बदलने के लिए '3 डॉट मेनू' पर क्लिक करें और फिर 'सेटिंग्स' में जाएं। अब 'चैट्स' का विकल्प चुनें और फिर 'थीम्स' पर टैप करके अपनी पसंदीदा डिफॉल्ट थीम चुनें। अगर किसी विशेष चैट के लिए थीम बदलनी है, तो उस चैट को खोलें और फिर '3 डॉट मेनू' पर क्लिक करें। यहां 'चैट थीम' का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप नई थीम चुन सकते हैं।
यह फीचर रोल आउट कर रही कंपनी
मेटा के स्वामित्व वाली ऐप अब iOS यूजर्स के लिए कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी फीचर पेश कर रही है। यह नया फीचर एडमिन की गोपनीयता को बढ़ाता है, जिससे यूजर्स अपने कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशेष ग्रुप को छिपा सकते हैं। एडमिन को किसी भी समय अपने कम्युनिटी ग्रुप के ग्रुप को हाईड या अनहाईड करने की अनुमति होगी। इस फीचर की मदद से ग्रुप के कंटेंट को सुरक्षित बनाया जा सकेगा।