एंड्रॉयड 15 पिक्सल डिवाइसों के लिए हुआ लॉन्च, यूजर्स को मिले ये फीचर्स
गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉयड 15 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे फिलहाल पिक्सल फोन के लिए रोल आउट कर रही है, जिससे उन्हें बिल्कुल नया और बेहतर अनुभव मिलता है। एंड्रॉयड 15 में यूजर्स के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI), बेहतर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ कई नए फीचर्स शामिल हैं। यह नया OS न केवल फीचर्स को अपग्रेड करता है, बल्कि फोन के सुरक्षा और प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है।
'प्राइवेट स्पेस' के साथ बेहतर UI डिजाइन
प्राइवेट स्पेस फीचर: एंड्रॉयड 15 में नया इंटरफेस और एक 'प्राइवेट स्पेस' नाम का फीचर शामिल है, जो फोन में डिजिटल सेफ की तरह काम करता है। इसका नया डिजाइन नेविगेशन को और आसान बनाता है। गूगल ने एक ऐसी लॉक स्क्रीन जोड़ी है, जिससे आप बिना फोन अनलॉक किए जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। विजेट्स का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है। ये सब बदलाव फोन के इस्तेमाल को आसान और बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं।
मल्टीटास्किंग करना हुआ और आसान
मल्टीटास्कर: एंड्रॉयड 15 में मल्टीटास्किंग फीचर में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, खासकर टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए। यूजर्स अब आसानी से ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं और स्प्लिट-स्क्रीन मोड का उपयोग कर सकते हैं। बेहतर पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड से यूजर्स अन्य ऐप्स का उपयोग करते हुए वीडियो देख सकते हैं। नया टास्कबार पिन करने का विकल्प यूजर्स को अपने पसंदीदा ऐप्स तक तेजी से पहुंचने में मदद करता है।
फोन चोरी होने पर डाटा बचाना होगा आसान
थेप्ट डिटेक्शन फीचर: यह नया चोरी का पता लगाने वाला फीचर AI तकनीक का उपयोग करके आपके डाटा को सुरक्षित रखता है। अगर फोन पर महसूस होता है कि इसे छीन लिया गया है, तो यह अपने आप लॉक हो जाता है। यूजर्स रिमोट लॉक का उपयोग करके किसी भी डिवाइस से अपने फोन को जल्दी से लॉक कर सकते हैं। ये सुविधाएं एंड्रॉयड 10+ डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं।
अन्य फीचर्स
AI फीचर्स: एंड्रॉयड 15 में AI बैटरी लाइफ को बेहतर करता है और ऐप प्रदर्शन में सुधार करता है। यह स्मार्ट प्रबंधन से डिवाइस की बैटरी की उम्र बढ़ाता है। गूगल असिस्टेंट में भी सुधार हुआ है, जिससे यूजर्स बेहतर तरीके से बातचीत कर सकते हैं। कैमरा अपग्रेड: एंड्रॉयड 15 में बेहतर कैमरा फीचर्स हैं। ये फीचर्स फोटोग्राफरों को इमेज को बेहतर ढंग से कैप्चर और एडिट करने की अनुमति देता हैं।