व्हाट्सऐप में ब्रॉडकास्ट लिस्ट को कैसे करें एडिट? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
दिग्गज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का ब्रॉडकास्ट फीचर एक साथ कई लोगों तक अपना मैसेज भेजने का एक शानदार टूल है।
इस बीच आपके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में लगातार नए-नए नंबर जुड़ने के साथ बढ़ती जाती है।
इनमें से नए सदस्यों को जोड़ने और कुछ लोगों को हटाने की जरूरत होती है। आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट को एडिट कर इसे अपडेट कर सकते हैं।
आइए जानते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप की ब्रॉडकास्ट लिस्ट को एडिट करने का क्या तरीका है।
तरीका
इस तरह से करें सूची को अपडेट
व्हाट्सऐप खोलकर एडिट करने के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट का चयन करें। इसके नाम पर टैप कर 'मोर ऑप्शंस' के बाद 'चेंज ब्रॉडकास्ट लिस्ट नेम' पर जाएं और नया नाम दर्ज कर 'ओके' पर टैप करें।
'एड रिसिपिएंट' पर टैप करके आप सूची में नया सदस्य जोड़ सकते हैं। कांटेक्ट को सर्च कर चुनें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं और 'ओके' पर टैप करें।
सदस्यों को हटाने के लिए 'एडिट रिसिपिएंट' पर टैप कर उनकी प्रोफाइल पर 'x' दबाकर पुष्टि करें।
खासियत
लिस्ट में जोड़ सकते हैं अधिकतम इतने सदस्य
ब्रॉडकास्ट सूची को एडिट करने से पहले भेजे गए किसी भी मैसेज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस लिस्ट में आप अधिकतम 256 सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
आपके ब्रॉडकास्ट मैसेज के प्राप्तकर्ता यह नहीं देख सकते कि मैसेज किन-किन लोगों तक पहुंचा है।
इसमें शामिल सभी सदस्यों को मैसेज तभी मिल सकेगा, जब उनके पास आपका फोन नंबर सेव होगा। ब्रॉडकास्ट लिस्ट में टेक्स्ट के साथ-साथ इमोजी, GIFs, स्टिकर्स और फोटो शामिल कर सकते हैं।