Page Loader
ऐपल ने एक्स पर फिर से विज्ञापन देना किया शुरू, 2 साल पहले हुआ था बंद
ऐपल ने एक्स पर फिर से विज्ञापन देना किया शुरू (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने एक्स पर फिर से विज्ञापन देना किया शुरू, 2 साल पहले हुआ था बंद

Feb 13, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने एक्स पर फिर से विज्ञापन देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने नवंबर, 2023 में एक्स पर विज्ञापन बंद कर दिया था, क्योंकि एलन मस्क की कुछ टिप्पणियों को लेकर विवाद हुआ था। अब @Apple अकाउंट सफारी की गोपनीयता सुविधाओं का विज्ञापन कर रहा है और @AppleTV अकाउंट ऐपल TV+ शो का प्रचार कर रहा है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि ऐपल फिर से एक्स पर विज्ञापन देने पर विचार कर रही है।

विज्ञापन

दूसरी कंपनियों ने भी एक्स पर रोका था विज्ञापन 

ऐपल अकेली कंपनी नहीं थी जिसने एक्स पर विज्ञापन बंद किया था। डिज्नी, कोका-कोला, सोनी, IBM और कॉमकास्ट जैसी कंपनियों ने भी किसी न किसी समय ऐसा किया था। हालांकि, अब डिज्नी और कुछ अन्य कंपनियां धीरे-धीरे फिर से एक्स पर विज्ञापन दे रही हैं। 2022 में मस्क ने ट्विटर को खरीदा और इसका नाम X कर दिया। उनके स्वामित्व में एक्स पर कंटेंट मॉडरेशन के नियम ढीले कर दिए गए, जिससे कई विवादास्पद पोस्ट सामने आए।

मौजूदगी

ऐपल के अधिकारियों की एक्स पर मौजूदगी

ऐपल के CEO टिम कुक और मार्केटिंग प्रमुख ग्रेग जोसवियाक ने मस्क के एक्स खरीदने के बाद भी प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी बनाए रखी। हालांकि, ऐपल के पूर्व मार्केटिंग प्रमुख फिल शिलर ने एक्स छोड़कर मेस्टोडोन और ब्लूस्काई जैसे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने का फैसला किया। एक्स पर वापसी के बावजूद, ऐपल अब भी यह देखेगा कि प्लेटफॉर्म की नीतियां विज्ञापनदाताओं के अनुकूल हैं या नहीं। ऐपल का यह फैसला अन्य कंपनियों के रुख को प्रभावित कर सकता है।