Page Loader
अगर आप व्हाट्सऐप के डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो अपनाएँ ये आसान उपाय

अगर आप व्हाट्सऐप के डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो अपनाएँ ये आसान उपाय

Jul 15, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंज़िंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सऐप लंबे समय से मैसेज को 'अनसेंड' करने की क्षमता प्रदान करता रहा है। यह सुविधा गलतियों को सुधारने या अनजाने में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के काम आती है। अगर भेजा हुआ कोई मैसेज भेजने वाले या प्राप्त करने वाले द्वारा हटा दिया गया है, तो उसे पढ़ा नहीं जा सकता है। हालाँकि, हमें कुछ ऐसे उपाय मिले हैं, जिनसे डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है। आइए जानें।

#1

अपनी तरफ़ से डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे देखें

अगर अपने गलती से प्राप्त मैसेज या पूरे थ्रेड को डिलीट कर दिया है, तो आप व्हाट्सऐप के चैट बैकअप को रीस्टोर करके इसे दोबारा देख सकते हैं। व्हाट्सऐप दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर आपके डिवाइस का बैकअप बनाता है। अगर आपका दैनिक बैकअप सक्षम हो गया है, तो आप तुरंत व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल और इंस्टॉल कर सकते हैं, नियमित प्रक्रिया से गुज़र सकते हैं और संकेत मिलने पर मैसेज को रीस्टोर कर सकते हैं।

जानकारी

बैकअप रीस्टोर विकल्प के साथ प्रतिबंध

यह विधि कई मैसेज या संपूर्ण थ्रेड के मामले में उपयोगी है। इसके अलावा ध्यान दें कि अंतिम बैकअप के निर्माण के बाद डिलीट हुए मैसेज को रीस्टोर नहीं कर सकते हैं और अगले बैकअप को बनाने से पहले बहाली प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

#2

अगर भेजने वाला किसी मैसेज को 'अनसेंड' करता है, तब

यदि मैसेज भेजने वाला 'सभी के लिए' मैसेज हटा देता है, तो आपकी सभी सूचनाओं और आने वाले मैसेज को लॉग ऑफ रखने के लिए डिज़ाइन किया गया एक तृतीय पक्ष (थर्ड पार्टी) ऐप काम में आ सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स हैं, लेकिन आप नोटिफ़िकेशन हिस्ट्री या नोटिफ लॉग नोटिफ़िकेशन हिस्ट्री ऐप को आज़मा सकते हैं। एक बार रीस्टोर होने के बाद, यह डिलीट किए हुए मैसेज सहित हर नोटिफ़िकेशन का ट्रैक रखेगा।

ध्यान

नोटिफ़िकेशन लॉगर्स का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

नोटिफ़िकेशन लॉगिंग ऐप के साथ आप डिलीट किए गए मैसेज की जाँच कर सकते हैं, लेकिन सर्विस को एंड्रॉयड के नोटिफ़िकेशन रजिस्टर तक पहुँच की आवश्यकता होगी, जो एक मुख्य सुरक्षा जोखिम है। कुछ मामलों में ये ऐप पूरे मैसेज को डिस्प्ले नहीं कर सकते हैं या केवल एक ही लाइन दिखा सकते हैं। यदि फोन को फिर से चालू किया जाता है, तो मैसेज को रिकवर करना असंभव होगा, क्योंकि सिस्टम का लॉग अपने आप साफ़ हो जाएगा।