
भारत में इसी हफ्ते लॉन्च होगी क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप, कंपनी ने किया कन्फर्म
क्या है खबर?
ऑडियो ओनली सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस लंबे वक्त से केवल आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध थी और अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आ रही है।
कंपनी ने बताया है कि इसी सप्ताह भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में एंड्रॉयड यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिल जाएगा।
क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप 18 मई को ब्राजील, जापान और रूस में रोलआउट की जाएगी।
वहीं, भारत और नाइजीरिया में शुक्रवार, 21 मई को यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी।
घोषणा
इसी सप्ताह सभी यूजर्स को मिलने लगेगी ऐप
भारत में क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप शुक्रवार को यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी और इसी सप्ताह बाकी मार्केट्स में भी इसका ऐक्सेस मिल जाएगा।
इनवाइट-ओनली प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से एंड्रॉयड ऐप के वर्ल्डवाइड लॉन्च की जानकारी दी है।
क्लबहाउस ऐप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन की टेस्टिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू की थी, जो केवल अमेरिका के यूजर्स तक सीमित थी।
हालांकि, ऐप से नए मेंबर्स अब भी इनवाइट के जरिए ही जुड़ सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Android rollout continues!
— Clubhouse (@Clubhouse) May 16, 2021
🇯🇵🇧🇷 🇷🇺 Japan, Brazil Russia coming Tuesday
🇳🇬🇮🇳 Nigeria India on Friday AM
🌐 Rest of world throughout the week, and available worldwide by Friday afternoon
लोकप्रियता
केवल आईफोन यूजर्स के लिए आई थी ऐप
पिछले साल की शुरुआत में क्लबहाउस को केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।
इनवाइट ओनली ऐप होने के चलते इससे नए यूजर्स मौजूदा यूजर्स की ओर से भेजे गए इनवाइट के बाद ही जुड़ सकते थे।
इसके बावजूद बहुत कम वक्त में ऐप के लाखों यूजर्स हो गए और इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।
बता दें, इस सोशल ऑडियो नेटवर्क की वैल्यू 'हाल ही के फंडरेज' में करीब 4 अरब डॉलर सामने आई है।
चुनौती
आ गए क्लबहाउस जैसे कई विकल्प
ऐपमैजिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि तेजी से लोकप्रिय होने के बाद क्लबहाउस ऐप अपनी ग्रोथ बरकरार नहीं रख पा रही है।
दरअसल, क्लबहाउस ऐप के कोर फंक्शन जैसे फीचर्स ट्विटर, फेसबुक, डिस्कॉर्ड, रेडिट और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म्स की ओर से लॉन्च किए जा रहे हैं।
इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का यूजरबेस पहले ही बड़ा है और नए फीचर्स यूजर्स तक पहुंचाना आसान है।
हालांकि, क्लबहाउस को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर तेजी से यूजर्स बढ़ने की उम्मीद है।
फीचर्स
बीटा वर्जन में नहीं दिखे कई फीचर्स
बेशक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप आना अच्छी खबर हो लेकिन शुरू में सभी फीचर्स मिलें, ऐसा जरूरी नहीं है।
ऐप के बीटा वर्जन में इन-ऐप ट्रांसलेशंस, लोकलाइजेशन, कोई टॉपिक फॉलो करने की क्षमता और क्लब क्रिएट या मैनेज करने जैसे फीचर्स नहीं मिले थे।
इसी तरह यूजर्स को ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स लिंक करने और पेमेंट्स का विकल्प बीटा वर्जन में नहीं दिया गया था।
एंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।