गूगल प्ले स्टोर पर 5 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हुई फेसबुक मेसेंजर ऐप
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका गूगल प्ले स्टोर है। किसी ऐप की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि उसे गूगल प्ले स्टोर या दूसरे ऐप स्टोर्स से कितनी बार डाउनलोड किया गया है। प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गईं ऐप्स में फेसबुक और गूगल की ऐप्स शामिल हैं। अब फेसबुक मेसेंजर पांच अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं ऐप्स में शामिल हो गई है।
यह आंकड़ा पार करने वाली फेसबुक फैमिली की तीसरी ऐप
एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल प्ले स्टोर का अपडेटेड इंस्टॉल्स काउंटर बता रहा है कि फेसबुक मेसेंजर ऐप पांच अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गई है। फेसबुक मेसेंजर यह आंकड़ा पार करने वाली फेसबुक फैमिली की तीसरी ऐप बनी है और इससे पहले मेन फेसबुक और और व्हाट्सऐप पांच अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गईं ऐप्स बनी हैं। फेसबुक और व्हाट्सऐप दोनों ने क्रम से 2019 और 2020 में यह आंकड़ा पार किया।
कई गूगल ऐप्स भी टॉप डाउनलोड्स में
पांच अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जाना फेसबुक मेसेंजर के लिए बढ़त है और साफ है कि यूजर्स इस ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं। मेसेंजर के अलावा गूगल की कुछ ऐप्स भी अरबों यूजर्स ने डाउनलोड की हैं, जिनमें जीमेल और यूट्यूब शामिल हैं। हालांकि, एक बात समझना जरूरी है कि फेसबुक फैमिली की ऐप्स कई एंड्रॉयड डिवाइसेज में प्रीलोडेड होती हैं और दूसरे ऐप स्टोर्स से भी इसे खूब डाउनलोड किया गया है।
आपस में जोड़ी जाएंगी फेसबुक की चैटिंग ऐप्स
हाल ही में मेसेंजर ऐप को कई नए फीचर्स भी प्लेटफॉर्म की ओर से दिए गए हैं। हालांकि, अपने इंटर-सर्विस मेसेजिंग सिस्टम को कंपनी फिलहाल एनक्रिप्टेड बैक-एंड नहीं दे रही है लेकिन इंस्टाग्राम, मेसेंजर और व्हाट्सऐप का आपस में जुड़ना तय है। इसके बाद यूजर्स इन ऐप्स पर आपस में यूजर्स को मेसेज कर पाएंगे। फेसबुक ने हाल ही में मेसेंजर और इंस्टाग्राम DMs का आपस में इंटीग्रेशन किया है और जल्द ही व्हाट्सऐप को भी इनसे जोड़ने वाली है।
मेसेंजर ऐप्स का हिस्सा बनेंगे लाइव ऑडियो रूम्स
फेसबुक ने बीते दिनों अपने प्लेटफॉर्म के लिए कई ऑडियो फीचर्स लाने की बात कही है और इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। ऑडियो प्लेटफॉर्म क्लबहाउस जैसे फीचर्स वाला लाइव ऑडियो रूम्स फीचर जल्द यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर में दिया जाएगा। इसके साथ ढेरों यूजर्स लाइव ऑडियो ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन सकेंगे और स्पीकर्स को सुन पाएंगे। पिछले साल कंपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मेसेंजर रूम्स लेकर आई थी।