Page Loader
सरकार ने मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, तुरंत अपडेट करें ब्राउजर
फायरफॉक्स यूजर्स से ब्राउजर अपडेट करने को कहा गया है। (फोटो: मोजिला)

सरकार ने मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, तुरंत अपडेट करें ब्राउजर

Mar 19, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार की ओर से मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए हाई-लेवल की चेतावनी जारी की गई है और ब्राउजर अपडेट करने को कहा गया है। सरकार से जुड़ी एजेंसी इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा है कि मोजिला प्रोक्ट्स में बड़ी सुरक्षा खामियां सामने आई हैं। यानी कि मोजिला फायरफॉक्स इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है और इसे जल्द से जल्द लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट किया जाना चाहिए।

चेतावनी

ब्राउजर यूजर्स पर हैकिंग का खतरा

CERT-In ने बताया है कि ब्राउजर में मौजूद खामियों का फायदा हैकर्स को मिल सकता है। हैकर्स ना सिर्फ सुरक्षा से जुड़े स्तरों को चकमा दे सकते हैं, बल्कि डिनायल ऑफ सर्विस या स्पूफिंग अटैक्स भी कर सकते हैं। इस तरह के अटैक्स की मदद से आर्बिटरेरी कोड सिस्टम में भेजने या फिर बिना यूजर की सहमति के उसकी सेंसिटिव जानकारी चोरी करने जैसे कामों को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है।

खतरा

पुराने ब्राउजर वर्जन में मौजूद हैं खामियां

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि लेटेस्ट फायरफॉक्स 98 अपडेट से पहले वाले ब्राउजर वर्जन में ये खामियां मौजूद हैं। ऐसा ही खतरा मोजिला फायरफॉक्स ESR के 91.7 वर्जन और मोजिला फायरफॉक्स थंडरबर्ड के 91.7 वर्जन से पुराने वर्जन्स के लिए भी है। अपनी एडवाइजरी में एजेंसी ने लिखा, "मौजूदा खामियां यूज-आफ्टर-फ्री इन-टेक्स्ट रीफ्लो और थ्रेड शटडाउन इस्तेमाल करती हैं। फुल स्क्रीन मोड के साथ पुराने वर्जन्स में साइड-चैनल अटैक्स और ब्राउजर विंडो स्पूफिंग की जा सकती है।"

बयान

ऐसे नुकसान पहुंचा सकता है रिमोट अटैकर

आधिकारिक बयान में CERT-In ने कहा, "कोई रिमोट अटैकर इन खामियों का फायदा यूजर को खास तरह तैयार किए गए लिंक या वेबसाइट भेजकर उठा सकता है। यूजर्स को अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।" एजेंसी ने बताया, "इन खामियों के साथ रिमोट अटैकर किसी टारगेट सिस्टम को शिकार बनाकर यूजर्स को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है और यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन पर ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी जाती है।"

तरीका

ऐसे अपडेट करें अपना फायरफॉक्स ब्राउजर

ब्राउजर ओपेन करने के बाद दाईं ओर दिखने वाली फायरफॉक्स टूलबार के मेन्यू बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले हेल्प सेक्शन में जाकर 'अबाउट फायरफॉक्स' चुनना होगा। अब ब्राउजर लेटेस्ट अपडेट चेक करेगा और नया अपडेट उपलब्ध होने पर अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। एक बार डाउनलोड पूरा होते ही आपको ब्राउजर रीस्टार्ट करना है और आप पहले की तरह इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

डाउनलोड

बैकग्राउंड में अपने आप इंस्टॉल होगा अपडेट

मोजिला फायरफॉक्स फॉर विंडोज के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स के लिए बीते दिनों बैकग्राउंड अपडेट फीचर शामिल किया गया है। ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब बिना किसी तरह के यूजर इंटरैक्शन के फायरफॉक्स लेटेस्ट फीचर्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेगा। यूजर्स को पहले की तरह सॉफ्टवेयर अपडेट्स की वजह से उनका ब्राउजर 'रीस्टार्ट' करने के लिए भी नहीं कहा जाएगा। इससे पहले तक नया अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ऐसा करना जरूरी था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स को गूगल क्रोम के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी प्रोटेक्शन मिलता है। वे स्टैंडर्ड, स्ट्रिक्ट और कस्टम ब्राउजिंग मोड्स में से चुन सकते हैं। स्ट्रिक्ट मोड में ब्राउजिंग करने पर मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स को सबसे कम ट्रैकिंग देखने को मिलती है।