
भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स का पासवर्ड है 'पासवर्ड', अकाउंट हैक करना बेहद आसान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंटरनेट यूजर्स के लिए पासवर्ड्स उनके अकाउंट की चाभी की तरह होते हैं और स्कैमर्स इन्हें हैक करने की कोशिश करते रहते हैं।
जरूरी है कि किसी ऑनलाइन सेवा के लिए अकाउंट बनाते वक्त यूजर्स मजबूत पासवर्ड का चुनाव करें, जिसमें लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल हों।
हालांकि, नई रिपोर्ट से सामने आया है कि भारतीय यूजर्स मजबूत पासवर्ड्स बनाने के मामले में कमजोर हैं और जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते।
रिपोर्ट
नॉर्डप्रेस ने शेयर की नई रिपोर्ट
नॉर्डप्रेस की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पासवर्ड सुरक्षा को लेकर ढेरों यूजर्स बेहद लापरवाह हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स के लिए ज्यादातर यूजर्स के पासवर्ड्स हैक करना बेहद आसान है क्योंकि यूजर्स बेहद आसान कीवर्ड्स को अपना पासवर्ड बना लेते हैं।
हालात कुछ ऐसे हैं कि भारत में 62 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड्स को एक सेकेंड से कम में हैक किया जा सकता है।
लिस्ट
भारत में यह है सबसे सामान्य पासवर्ड
रिपोर्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य पासवर्ड्स की लिस्ट भी शेयर की गई है।
दुनियाभर में जहां 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है, वहीं भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स 'पासवर्ड' (password) शब्द को ही पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं।
भारत में इस पासवर्ड का इस्तेमाल 17 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने अकाउंट्स के लिए कर रहे हैं।
ये ऐसे पासवर्ड्स हैं, जिन्हें चंद सेकेंड्स में हैक किया जा सकता है।
पासवर्ड्स
लिस्ट में शामिल हैं ये पासवर्ड्स
भारत में दूसरी और तीसरी पोजीशन पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड्स 12345 और 123456 हैं।
इन दोनों पासवर्ड्स का इस्तेमाल 10 लाख से ज्यादा लोग करते हैं।
जिसके बाद चौथी और पांचवीं पोजीशन पर 123456789 और 12345678 पासवर्ड्स रहे।
इन दोनों पासवर्ड्स को भारत में दो लाख से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
बाकी सामान्य पासवर्ड्स की लिस्ट में india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123 और xxx शामिल हैं।
ट्रेंड्स
पासवर्ड्स में नाम इस्तेमाल करते हैं ढेरों यूजर्स
भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 200 पासवर्ड्स की लिस्ट पर नजर डालें तो दिखता है कि अपने नामों के अलावा धार्मिक नामों को इस्तेमाल करने वाले भी भारत में ढेरों यूजर्स हैं।
इस ट्रेंड्स से जुड़े पासवर्ड्स में कृष्ण, साईंराम, ओमसाईंराम, जयमातादी, साईंबाबा और गणेश शामिल हैं।
भारत में सचिन, अभिषेक, राजेश, संदीप, स्वीटी, अशीष, मनीष, हरिओम, अंजलि, सुरेश और प्रकाश जैसे नाम भी पासवर्ड्स के तौर पर खूब इस्तेमाल होते हैं।
तरीका
ऐसे बनाएं अपने पासवर्ड को मजबूत
पासवर्ड बनाने का सबसे जरूरी नियम है कि इसमें लेटर्स के अलावा नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स को भी शामिल किया जाए।
इस तरह पासवर्ड को यूनीक कॉम्बिनेशन होना चाहिए, जिसे आसानी से गेस ना किया जा सके।
अपने पासवर्ड्स की मजबूती चेक करने के लिए कैस्परस्काई जैसे ऑनलाइन टूल्स की मदद ले सकते हैं।
हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी इनेबल करने की सलाह दी जाती है।