
सुरक्षा कारणों से लॉक हो गया ट्विटर अकाउंट? यह है अनलॉक करने का तरीका
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अकाउंट कई विशेष परिस्थितियों में लॉक हो सकता है।
अगर सुरक्षा कारणों से या फिर किसी दूसरी वजह से आपका ट्विटर अकाउंट भी लॉक हो गया है तो उसे अनलॉक किया जा सकता है।
अकाउंट लॉक होने की जानकारी लॉगिन करने पर दी जाती है और स्क्रीन पर एक मेसेज में बताया जाता है कि आप अकाउंट ऐक्सेस नहीं कर सकते।
कंपनी ऐसा अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए करती है।
फीचर
अकाउंट सुरक्षित रखने का सिस्टम
ट्विटर किसी भी अकाउंट में बार-बार लॉगिन की कोशिश या फिर उसके हैक होने की आशंका जैसी स्थितियों में उसे लॉक कर सकती है।
ट्विटर का कहना है कि यूजर्स को उनका अकाउंट अनलॉक करने के लिए केवल उनका पासवर्ड बदलना होता है।
अगर आपका ईमेल एड्रेस अकाउंट से लिंक है तो कंपनी उसपर भी अकाउंट अनलॉक करने से जुड़े निर्देश भेजती है।
इसके अलावा ट्विटर नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में भी अकाउंट लॉक किया जा सकता है।
तरीका
अकाउंट अनलॉक करने के लिए ऐसा करें
सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करें, जिसके बाद उसके लॉक होने से जुड़ा मेसेज स्क्रीन पर दिखाया जाता है।
यहां 'स्टार्ट' पर क्लिक या टैप करें।
अब अकाउंट से लिंक अपना फोन नंबर एंटर करने का विकल्प दिया जाएगा।
ट्विटर इस नंबर पर टेक्स्ट मेसेज भेजकर या कॉल कर वेरिफिकेशन कोड बता सकती है।
इस वेरिफिकेशन कोड को एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट अनलॉक हो जाएगा।
लिमिट्स
कुछ परस्थितियों में नहीं मिलते सभी फीचर्स
ध्यान रहे कि अगर आपका ट्विटर अकाउंट किसी नियम का उल्लंघन करने के चलते लॉक किया गया है तो आपको सभी ट्विटर फीचर्स नहीं मिलेंगे।
आप ट्विटर ब्राउज कर सकेंगे और अपने फॉलोअर्स को मेसेज भेज सकेंगे।
हालांकि, इस स्थिति में आपको ट्वीट, रीट्वीट या लाइक जैसे ऑप्शंस नहीं दिए जाएंगे।
वहीं केवल आपके फॉलोअर्स ही आपकी ओर से पहले किए गए ट्वीट्स देख पाएंगे और पब्लिक सोशल मीडिया यूजर्स को आपकी टाइमलाइन नहीं दिखेगी।
वेरिफिकेशन
वेरिफाइ करनी पड़ सकती है अकाउंट इन्फॉर्मेशन
कई परिस्थितियों में अकाउंट या फीचर्स रीस्टोर करने के लिए ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जैसी अकाउंट इन्फॉर्मेशन वेरिफाइ और कंप्लीट करनी पड़ सकती है।
इसके अलावा वह ट्वीट डिलीट करने के बाद भी अकाउंट रीस्टोर हो सकता है, जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
समझना जरूरी है कि यूजर की ओर से बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में अकाउंट पर परमानेंट सस्पेंशन लग सकता है।
कम्युनिटीज
कम्युनिटीज फीचर भी लेकर आई ट्विटर
बीते दिनों ट्विटर ने कम्युनिटीज नाम के फीचर का ग्लोबल टेस्ट लॉन्च किया है।
फेसबुक ग्रुप्स जैसे इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपने जैसी पसंद वालों के साथ ट्वीट शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
इस फीचर को आईफोन और ट्विटर वेब यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को भी इससे जुड़ा विकल्प मिलेगा।
टेस्टिंग के दौरान मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे स्टेबल ऐप वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा।