नए अपडेट के बाद मोजिला फायरफॉक्स में दिखने लगे ऐड, ऐसे कर सकते हैं ऑफ
क्या है खबर?
मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर में यूजर्स को 93.0 अपडेट मिल रहा है, जिसके साथ एड्रेस बार सजेशंस को इसका हिस्सा बनाया गया है।
यानी कि यूजर्स की ओर से सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स से मोजिला अपने पार्टनर्स का कंटेंट एड्रेस बार में सुझाव के तौर पर दिखाएगा।
ये ऐड लिंक्स ब्राउजिंग हिस्ट्री से जुड़े सामान्य सुझावों के साथ ही दिखाए जाएंगे और कुछ यूजर्स को परेशान कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि इसे डिसेबल किया जा सकता है।
फीचर
सपोर्ट पेज पर दी नए फीचर की जानकारी
फायरफॉक्स ने अपना सपोर्ट पेज अपडेट कर नए फीचर की जानकारी यूजर्स को दी है।
कंपनी ने लिखा है कि नए फायरफॉक्स सजेस्ट फीचर के साथ यूजर्स को 'बेहतर वेब सर्च के लिए भरोसेमंद गाइड मिलेगी और उन साइट्स से सटीक जानकारी मिलेगी, जिनसे वे अपना मकसद पूरा कर सकें।'
कंपनी का कहना है कि एड्रेस बार में मिलने वाले सुझाव उन्हें 'सर्च किए गए कीवर्ड्स के आधार पर भरोसेमंद पार्टनर्स से' मिलेंगे।
नोटिफिकेशन
फीचर इनेबल करने पर ही दिखेंगे सजेशंस
कंपनी ने साफ किया है कि लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद ये सजेशंस यूजर्स को अपने आप नहीं दिखने लगेंगे।
यूजर्स को ब्राउजिंग के दौरान मेसेज दिखाकर पूछा जाएगा कि क्या वे फायरफॉक्स के सजेशंस इनेबल करना चाहते हैं।
अगर यूजर्स 'अलाऊ सजेशंस' पर क्लिक करते हैं तो उन्हें 'कस्टमाइज इन सेटिंग्स' प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा, जिसपर क्लिक कर वे चुन पाएंगे कि एड्रेस बार में किस तरह के सुझाव देखना चाहते हैं।
पार्टनरशिप
मोजिला ने ऐडमार्केटप्लेस के साथ की पार्टनरशिप
यूजर्स को एड्रेस बार में सुझाव देने और ऐड्स दिखाने के लिए मोजिला ने ऐडमार्केटप्लेस के साथ पार्टनरशिप की है।
इस तरह एड्रेस बार में स्पॉन्सर्ड लिंक्स यूजर्स को सबसे नीचे दिखाए जाएंगे।
ब्राउजर यूजर की ओर से टाइप किए जाने वाले कीवर्ड्स का इस्तेमाल इस तरह के सुझाव दिखाने के लिए करेगा और ट्रेडिशनल सजेशंस भी पहले की तरह दिखते रहेंगे।
इससे पहले तक ब्राउजिंग हिस्ट्री से जुड़े सुझाव ही एड्रेस बार में कुछ टाइप करने पर दिखते थे।
तरीका
ऐसे डिसेबल कर सकते हैं स्पॉन्सर्ड सजेशंस
अगर आपने फायरफॉक्स में नए अपडेट के बाद सजेशंस इनेबल किए थे तो इन्हें डिसेबल करने के लिए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
मेन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाना होगा।
इसके बाद कॉन्टेक्टुअल सजेशंस पर क्लिक करने के बाद आप इन्हें डिसेबल कर पाएंगे।
हालांकि, ब्राउजिंग हिस्ट्री से जुड़े सुझाव इसके बाद भी पहले की तरह दिखते रहेंगे और इन्हें ब्राउजिंग हिस्ट्री सेटिंग्स में जाकर डिसेबल किया जा सकेगा।
अपडेट
बैकग्राउंड में अपडेट हो जाएगा ब्राउजर
मोजिला फायरफॉक्स फॉर विंडोज के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स के लिए बीते दिनों बैकग्राउंड अपडेट फीचर शामिल किया गया है।
ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब बिना किसी तरह के यूजर इंटरैक्शन के फायरफॉक्स लेटेस्ट फीचर्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेगा।
यूजर्स को पहले की तरह सॉफ्टवेयर अपडेट्स की वजह से उनका ब्राउजर 'रीस्टार्ट' करने के लिए भी नहीं कहा जाएगा।
इससे पहले तक नया अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ऐसा करना जरूरी था।