'मीट फॉर स्टूडेंट्स' के लिए बड़ा अपडेट लाई गूगल, मिले ढेरों फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से इसकी वीडियो कॉलिंग सेवा गूगल मीट को बड़ा अपडेट दिया गया है। इस अपडेट के साथ मिले फीचर्स का फायदा ऑनलाइन क्लासेज के दौरान टीचर्स और स्टूडेंट्स को मिलेगा। जिन एजुकेटर्स ने गूगल के वर्कस्पेस फॉर एजुकेशन प्लस और टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड प्लान्स के लिए साइन-अप किया है, उन्हें अतिरिक्त फीचर्स इस अपडेट के साथ दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये फीचर्स कौन-कौन से हैं।
टेक्स्ट की तरह सेव हो जाएंगी कॉल में की गईं बातें
नए ऑटोमैटिक ट्रांस्क्राइब फीचर के साथ गूगल कॉल के दौरान की गईं बातों को टेक्स्ट की तरह एक गूगल डॉक फाइल में सेव कर देगी। कंपनी का कहना है कि इस फीचर के साथ यूजर्स को पूरे कॉल की रिकॉर्डिंग नहीं सेव रखनी होगी और यह पहले के मुकाबले कम स्टोरेज स्पेस भी लेगा। साथ ही किसी कॉल में पढ़ाए गए लेसन को स्टूडेंट्स के साथ शेयर करना, एडिट, रिव्यू या सर्च करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
पब्लिक इवेंट्स को यूट्यूब पर स्ट्रीम करने का विकल्प
गूगल मीट फॉर स्टूडेंट्स को दिए गए नए लाइव स्ट्रीमिंग फीचर के साथ इवेंट को सीधे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। टीचर्स अपनी किसी क्लास को या फिर दूसरे पब्लिक इवेंट्स को सीधे यूट्यूब पर शेयर कर सकेंगे, जिससे बाकी उसका हिस्सा बन सकें। गूगल का कहना है कि इस फीचर का फायदा स्कूल बोर्ड मीटिंग्स, स्कूल असेंबली और दूसरे ऐसे मौकों पर मिलेगा, जब इवेंट सभी के साथ शेयर किया जा सकता है और क्लोज नहीं है।
बढ़ाई गई मीट लाइवस्ट्रीम्स की लिमिट
मीटिंग्स और इन-ऑर्गनाइजेशन कॉल्स स्ट्रीम करने का विकल्प पहले ही गूगल मीट यूजर्स को मिलता है। अब इस फीचर की लिमिट में बदलाव किया गया है। पहले इस फीचर के साथ एक ऑर्गनाइजेशन में शामिल 500 लोगों के साथ लाइवस्ट्रीमिंग की जा सकती थी। अब इस लिमिट को बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है, जिसका हिस्सा एक ही वर्कस्पेस से जुड़े यूजर्स बन सकते हैं।
PiP मोड में दिखते रहेंगे मीटिंग पार्टिसिपेंट्स
गूगल मीट सेवा में यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड का फायदा भी मिल रहा है। नए बदलाव के साथ अगर कोई एक यूजर प्रेजेंटेशन दे रहा है या अपनी स्क्रीन शेयर कर रहा है, फिर भी स्क्रीन के एक हिस्से में चार मीटिंग पार्टिसिपेंट्स के चेहरे दिखते रहेंगे। यह PiP मोड अलग-अलग टैब्स और विंडोज के साथ काम करने पर भी काम करेगा। बता दें, नए फीचर का फायदा अगले कुछ सप्ताह में गूगल क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को मिलेगा।
टीचर्स के लिए नए पोल्स और Q&A सेशंस
गूगल उन टीचर्स के लिए पोल्स और Q&A सेशंस लेकर आई है, जो गूगल मीट का इस्तेमाल अपने लेशंस लाइवस्ट्रीम करने के लिए करते हैं। इन नए विकल्पों के साथ स्टूडेंट्स के साथ जुड़ने और इंटरैक्ट करने के नए मौके टीचर्स को मिलेंगे। ये फीचर्स स्टैंडर्ड मीटिंग्स के लिए पहले ही उपलब्ध था, लेकिन इसे लाइवस्ट्रीम्स का हिस्सा नहीं बनाया गया था। कंपनी ने बताया कि अब ज्यादा यूजर्स को इन पोल्स और Q&A सेशंस का फायदा मिलेगा।