टैबलेट और डेस्कटॉप पर भी जल्द दिखेंगे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज, नया अपडेट
यूट्यूब अपने शॉर्ट-वीडियो फॉरमेट सेक्शन यूट्यूब शॉर्ट्स का सपोर्ट जल्द डेस्कटॉप्स और टैबलेट्स में भी दे सकती है। यह सेक्शन फिलहाल केवल यूट्यूब मोबाइल ऐप में दिखाया जाता है और यूजर्स डेस्कटॉप, टैबलेट्स और स्मार्ट TVs पर शॉर्ट वीडियोज नहीं देख पाते। अब गूगल मौजूदा सेक्शन डेस्कटॉप और टैबलेट्स में भी शामिल कर सकता है और यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर शॉर्ट वीडियोज देख पाएंगे। नया अपडेट अगले कुछ सप्ताह में रोलआउट किया जाएगा।
अगले कुछ सप्ताह में दिखेगा बदलाव
गूगल की ओर से किया जाने वाला रोलआउट अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलेगा। यह टैबलेट और डेस्कटॉप पर यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। हालांकि, देखना मजेदार होगा कि यूट्यूब डेस्कटॉप और टैबलेट्स में शॉर्ट वीडियोज से जुड़ा इंटरफेस कैसे डिजाइन करती है। मोबाइल डिवाइसेज पर वर्टिकल शॉर्ट वीडियोज तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और टिक-टॉक की तर्ज पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने भी इन्हें अपनाया है।
शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म पर मिला 'कट' फीचर
यूट्यूब अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म के लिए एक नया फीचर हाल ही में लेकर आई है, जिसे 'कट' नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स दूसरे क्रिएटर्स के शॉर्ट वीडियोज का छोटा हिस्सा अपने शॉर्ट्स में इस्तेमाल कर पाएंगे। टिक-टॉक ऐप में ऐसा ही फीचर 'स्टिच' नाम से मिलता है। हालांकि, जो यूजर्स अपनी क्लिप्स को दूसरों के साथ मिक्स नहीं होने देना चाहते, वे इस फीचर से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं।
होमपेज पर मिल सकता है पॉडकास्ट टैब
यूट्यूब जल्द ऐपल और स्पॉटिफाइ जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पॉडकास्ट स्पेस में कदम रख सकती है। कंपनी की ओर से तैयार किए जा रहे रोडमैप से जुड़ा 84 पेज का एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है, जिसमें इसकी आउटलाइन सामने आई है। सामने आया है कि यह डॉक्यूमेंट पॉडकास्ट पब्लिशर्स के लिए डिजाइन किया गया है। मौजूदा यूट्यूब प्लेटफॉर्म में इसके लिए नया पॉडकास्ट होमपेज शामिल किया जा सकता है।
यूट्यूब टीवी ऐप में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
प्लेटफॉर्म ने इसी महीने अपनी यूट्यूब टीवी ऐप के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर का सपोर्ट रोलआउट कर दिया है। हालांकि, इसका फायदा अभी केवल iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन वाले आईफोन और आईपैड यूजर्स को ही मिलेगा। कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस नए फीचर की जानकारी दी है। बता दें, फरवरी में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने यह फीचर यूट्यूब टीवी ऐप में देने का वादा किया था।
इमोजी की मदद से दे पाएंगे रिऐक्शंस
प्लेटफॉर्म में टेस्ट किए जा रहे नए टाइम्ड रिऐक्शंस नाम के फीचर के साथ यूजर्स वीडियो के किसी खास हिस्से पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। यह फीचर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प देगा और इससे जुड़े आठ अलग-अलग इमोजी यूजर्स को दिखाए जाएंगे। नया फीचर वीडियो के किसी एक हिस्से का मूड समझने में भी मदद करेगा। यूट्यूब पर इससे पहले साउंडक्लाउड जैसा टाइम्ड कॉमेंट्स फीचर भी वीडियोज के लिए मिल चुका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का एक फ्री विकल्प 'यूट्यूब वांस्ड' के तौर पर उपलब्ध है। इस फ्रीमियम मॉडल के लिए यूजर्स को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता और वे ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियोज देख पाते हैं। हालांकि, अब यूट्यूब वांस्ड सेवा बंद होने जा रही है।