फोन के कैमरा से सेहत का हाल बताएगी गूगल फिट ऐप, मिले नए फीचर्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की हेल्थ ऐप गूगल फिट में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपना हार्ट रेट (दिल की धड़कन) और रिस्पाइरेटरी रेट (सांस लेने की गति) पता कर सकेंगे।
आईफोन यूजर्स को मिलने वाला नया फीचर इसके लिए केवल डिवाइस का कैमरा इस्तेमाल करेगा।
फिटनेस ऐप रियर कैमरा लेंस पर उंगली रखने भर से हार्ट रेट माप सकेगी और इसके लिए स्मार्टफोन में ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं होगी।
रिपोर्ट
गूगल फिट फॉर iOS को मिला नया विकल्प
9to5Google की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल फिट फॉर iOS ऐप को नए हार्ट रेट और रिस्पाइरेटरी रेट मापने वाले फीचर्स दिए गए हैं।
गूगल ने कहा कि यूजर के शरीर में होने वाली हरकतों से हार्टबीट और BPM (ब्रीद्स पर मिनट) मापे जा सकते हैं।
नया फीचर BPM मापने के लिए आईफोन के फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल करता है।
ये दोनों फीचर्स सबसे पहले इस साल फरवरी में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किए गए थे।
तरीका
ऐसे मिलेगी हार्ट रेट की जानकारी
गूगल फिट ऐप में फोन के रियर कैमरा सेंसर पर उंगली रखकर और हल्का दबाने के बाद हार्ट रेट मापा जा सकता है।
लाइट कम होने पर कैमरा फ्लैश ऑन किया जा सकता है या यूजर्स लाइट सोर्स के सामने आईफोन करने के बाद ट्रैकिंग शुरू कर सकते हैं।
फीचर उंगली के रंग में होने वाले बदलाव के साथ हार्ट रेट का पता लगा लेता है और लाइट, स्किन टोन, उम्र और दूसरे पहलुओं का भी ध्यान रखता है।
BPM
यह है रिस्पाइरेटरी रेट पता करने का तरीका
गूगल फिट फॉर iOS ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेल्फी कैमरा में अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा दिखाना होगा।
ऐप के डिस्प्ले में सिर और सीना साफ दिखाना होगा और करीब 30 सेकेंड के लिए फोन को स्थिर रखना होगा।
इस दौरान कंप्यूटर विजन शरीर में होने वाली हरकत से पता लगा लेगा कि यूजर का BPM क्या है।
आखिर में रिजल्ट डिवाइस की स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रिमाइंडर्स
ऐप में रिमाइंडर्स भी लगा पाएंगे यूजर्स
हार्ट रेट या फिर BPM मापने की प्रक्रिया बेहद आसान है और इनमें एक मिनट से भी कम वक्त लगता है।
आखिर में हार्ट रेट या BPM का एक ग्राफ स्क्रीन पर दिखाया जाता है।
प्रक्रिया खत्म होने के बाद यूजर्स इन वाइटल्स को गूगल फिट ऐप में सेव भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य से जुड़ी ये जानकारी मापने और सेव करने के लिए यूजर्स ऐप में रिमाइंडर्स भी सेट कर पाएंगे।
डिवाइसेज
आईपैड पर भी मिलेंगे नए गूगल फिट फीचर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन मॉडल्स के अलावा आईपैड पर भी नए गूगल फिट फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलेगा।
अगर आप इन डिवाइसेज पर गूगल फिट ऐप इस्तेमाल करते हैं और नए फीचर्स का कार्ड नहीं दिख रहा, ऐप को मल्टीटास्किंग स्क्रीन से बंद करने के बाद दोबारा ओपेन करना होगा।
गूगल साल की पहली छमाही में पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स और बाद में दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसेज में ये दोनों हेल्थ फीचर्स लेकर आई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल फिट ऐप को पहले 2014 में स्टेप और हार्ट रेट ट्रैकिंग के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन यह सफल नहीं रही। साल 2018 में गूगल ने इसे पूरी तरह बदलते हुए वियरेबल्स और ढेरों नए फीचर्स का सपोर्ट दिया।