स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के बाद स्मार्ट कार बनाने को तैयार शाओमी का 'स्मार्ट Mi' ब्रैंड
स्मार्टफोन्स बनाने वाली कई टेक कंपनियां कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी और दूसरे स्मार्ट प्रोडक्ट्स बनाने के बाद अब स्मार्ट कार बनाना चाहती हैं। ऐपल और शाओमी जैसी कंपनियां अपनी रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D) टीमों के साथ स्मार्ट कार प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। अब सामने आया है कि शाओमी के एयर प्यूरीफायर्स बनाने वाला ब्रैंड स्मार्ट Mi भी ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रखना चाहता है। कंपनी पहले ही ढेरों स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स और दूसरे उपकरण बना रही है।
खुद की स्मार्ट कारें बनाने की योजना
शाओमी की स्मार्ट कारों से जुड़ी रिपोर्ट 36kr की ओर से शेयर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट Mi की योजना खुद की स्मार्ट कारें बनाने की है और यह ब्रैंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी ताकत आजमाना चाहता है। बताते चलें, स्मार्ट Mi को चीन में झीमी (Zhimi) टेक्नोलॉजी के नाम से लोकप्रियता मिली है और यह ढेरों स्मार्ट होम उपकरण और प्रोडक्ट्स बनाता है। कंपनी लगातार इनसे जुड़े इनोवेशंस भी करती रही है।
SUV हो सकता है पहला स्मार्ट कार मॉडल
कंपनी से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि स्मार्ट Mi एक स्मार्ट पैसेंजर कार पर भी काम कर रही है लेकिन इसका पहला मॉडल एक SUV हो सकती है। खास बात यह है कि स्मार्ट Mi का नया प्रोजेक्ट मौजूदा शाओमी मोटर्स से पूरी तरह अलग होगा, जो पैरेंट कंपनी की ऑटोमोबाइल यूनिट है। फिलहाल, स्मार्ट Mi की पहचान एयर प्यूरीफायर्स, एयर कंडिशनर्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने के चलते है।
कार कंपनियों के साथ साझेदारी की कोशिश
कंपनी इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले रही है और रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा कार मेकर्स के साथ मिलकर भी काम कर सकती है। स्मार्ट Mi ने कई कार डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनियों से इसकी पहली स्मार्ट कार के डिजाइन पर चर्चा भी की है। कार मार्केट में कदम रखना और जगह बना पाना आसान नहीं है, ऐसे में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी अच्छी शुरुआत हो सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक कार पर काम कर रही है ऐपल
ऐपल भी एक बड़ी टीम के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और इससे जुड़ी अफवाहें और लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं। पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल अपनी इलेक्ट्रिक कार को ऑटोनोमस बनाते हुए स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह हटा सकती है। हालांकि, स्मार्टफोन और कंप्यूटिंग सेगमेंट में बड़ा नाम बनने वाली ऐपल के लिए इलेक्ट्रिक कार मार्केट की राह आसान नहीं होगी।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है शाओमी
शाओमी लंबे वक्त से कम कीमत पर शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रही है और बड़े मार्केट पर कब्जा कर चुकी है। ऐसा ही कंपनी ऑटोमोबाइल मार्केट के साथ भी करना चाहेगी और टेस्ला जैसी कंपनियों की तुलना में कम कीमत में स्मार्ट कारें ला सकती है। बता दें, शाओमी स्मार्टफोन के बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। शाओमी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और प्रोडक्शन के मामले में ऐपल से आगे है।