
लॉक्ड आईफोन को iOS 15.2 के साथ कर सकते हैं इरेज और रीसेट, यह है तरीका
क्या है खबर?
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल की ओर से नया OS वर्जन आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
iOS 15.2 अपडेट के साथ लॉक हो चुके आईफोन या आईपैड को बिना किसी PC या फिर मैक से कनेक्ट किए इरेज या रीसेट किया जा सकेगा।
नए फीचर को सिक्योरिटी लॉकआउट नाम दिया गया है और यह कंपनी की ओर से इस सप्ताह रिलीज किए गए अपडेट के साथ यह यूजर्स को मिलेगा।
बदलाव
पहले PC या मैक से करना होता था कनेक्ट
लेटेस्ट अपडेट मिलने से पहले यूजर्स को लॉक हो जाने पर आईफोन या आईपैड रीसेट करने और ऐक्टिव i-ट्यून्स अकाउंट का ऐक्सेस पाने के लिए उसे PC या मैक से कनेक्ट करना होगा।
अब बिना किसी हार्डवेयर कनेक्शन के डिवाइस इरेज और रीसेट करना आसान बना दिया गया है।
सिक्योरिटी लॉकआउट फीचर कई बार गलत पासकोड एंटर करने पर डिवाइस का पूरा डाटा इरेज कर देगा।
इस दौरान डिवाइस का वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी होगा।
सुरक्षा
ऐपल ID और पासवर्ड की होगी जरूरत
बेशक ऐपल ने आईफोन या आईपैड अनलॉक करने और डाटा इरेज करने की प्रक्रिया आसान कर दी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी ऐसा कर सकेगा।
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए लॉक हो चुके आईफोन या आईपैड में वह ऐपल ID और पासवर्ड एंटर करना होगा, जिसके साथ डिवाइस इस्तेमाल किया जा रहा है।
यानी कि पासवर्ड भूलने की स्थिति में ऐपल ID और उससे जुड़े पासवर्ड की जरूरत होगी।
फीचर
गलत पासकोड डालने पर दिखेगी स्क्रीन
अगर आपके पास ऐपल डिवाइस है और नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आईफोन या आईपैड में कई बार गलत पासकोड डालते हैं तो स्क्रीन पर अपने आप सिक्योरिटी लॉकआउट मोड दिखने लगेगा।
सिक्योरिटी लॉकआउट मोड में पहुंचने के बाद डिवाइस यूजर्स को स्क्रीन पर सबसे नीचे नया विकल्प दिखाएगा।
'इरेज फोन' या 'इरेज आईपैड' जैसा विकल्प स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसपर टैप कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
'इरेज आईफोन' या 'इरेज आईपैड' विकल्प पर टैप कर इसे कन्फर्म करना होगा।
अगले स्टेप पर आपसे ऐपल ID और पासवर्ड पूछा जाता है, जिससे सभी मौजूदा डिवाइसेज से साइन आउट किया जा सके और डिवाइस रीसेट या इरेज करने की प्रक्रिया पूरी हो।
यह प्रक्रिया होने के बाद डिवाइस में स्टोर डाटा पूरी तरह डिलीट हो जाएगा और उसे रिकवर नहीं किया जा सकेगा।
समय-समय पर डिवाइस का बैकअप लेते रहना इसीलिए जरूरी माना जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूजर्स प्राइवेसी को महत्व देती है ऐपल
अपने डिवाइसेज के साथ ऐपल का फोकस यूजर्स को उनके डाटा पर पूरा नियंत्रण देने और प्राइवेसी देने पर रहता है।
यही वजह है कि डिवाइस का पासवर्ड भूलने की स्थिति में उसका डाटा इरेज किए बिना उसे ऐक्सेस नहीं किया जा सकता।
ढेरों प्राइवेसी फीचर्स को भी ऐपल ने हालिया iOS अपडेट्स का हिस्सा बनाया है।
एंड्रॉयड डिवाइसेज के मुकाबले ऐपल का क्लोज्ड इकोसिस्टम भी इसे प्राइवेसी पर बेहतर फोकस का फायदा देता है।