
'PUBG: न्यू स्टेट' को नया अपडेट; मिलेंगे नए हथियार, गाड़ियां और सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2
क्या है खबर?
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से बीते दिनों एक नया गेम PUBG: न्यू स्टेट लॉन्च किया और 9 दिसंबर को इसके लिए बड़ा अपडेट रिलीज किया जा रहा है।
इस अपडेट के साथ गेम में नए वेपन्स, हथियार और गाड़ियां शामिल की जाएंगी।
इसके अलावा मौजूदा हथियारों को कस्टमाइज करने वाले ढेरों विकल्प भी गेम का हिस्सा बनेंगे।
नए अपडेट के साथ प्लेयर्स के लिए नए लॉबी थीम और सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 भी आ रहा है।
अपडेट
इसी हफ्ते दिया जाएगा नया अपडेट
PUBG: न्यू स्टेट गेम के लिए नया अपडेट 9 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
क्राफ्टॉन इस अपडेट के साथ L85A3 असॉल्ट राइफल लेकर आई है और यह नया हथियार बुलपप असॉल्ट राइफल टाइप की वेपन कैटेगरी में आता है और 5.56mm एमो इस्तेमाल करता है।
यह राइफल प्लेयर्स को इरेंगल और ट्रॉय मैप में मिलेगी और कंपनी की मानें तो 5.56mm एमो वेपन्स में इसका डैमेज सबसे ज्यादा होगा।
गाड़ियां
दो नई गाड़ियां बनेंगी गेम का हिस्सा
क्राफ्टॉन ने कहा है कि नया अपडेट PUBG: न्यू स्टेट में दो नई गाड़ियां इलेक्ट्रॉन और मेस्टा लेकर आएगा।
इलेक्ट्रॉन एक छह सीट वाली इलेक्ट्रिक मिनीबस है, जिसे गेम में मौजूद दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत बताया जा रहा है।
यह गाड़ी ट्रॉय और ट्रेनिंग ग्राउंड में मिलेगी।
वहीं, मेस्टा एक गैसोलीन पावर्ड, दो सीट वाली स्पोर्ट्स कार है।
यह स्टैंडर्ड और ओपेन दो मॉडल्स में आती है और क्विक एक्सेलेरेशन के साथ हाई टॉप स्पीड सपोर्ट करती है।
ट्विटर पोस्ट
गेम के आधिकारिक अकाउंट से किया गया ट्वीट
Gear up and get ready for an upcoming update on Dec. 9!
— PUBG: NEW STATE (@PUBG_NEWSTATE) December 6, 2021
Drop in to learn more in the full patch notes: https://t.co/adukItHQ3a#pubgnewstate #newstatepatchnotes pic.twitter.com/UbzVJAG6Ew
कस्टमाइजेशन
मौजूदा हथियारों में भी कर पाएंगे बदलाव
लेटेस्ट अपडेट PUBG: न्यू स्टेट में पहले से मिल रहे हथियारों में बदलाव करने और इन्हें कस्टमाइज करने का विकल्प लेकर आएगा।
L85A3 असॉल्ट राइफल में अब वर्टिकल फोरग्रिप बाइपॉड लगाया जा सकेगा, जो रीकॉइल कम कर देगा और बैठे या लेटे होने पर बेहतर कंट्रोल देगा।
M416 में लंबी बैरल दी गई है, जिसके साथ डैमेज और वर्टिकल रीकॉइल बढ़ाया जा सकेगा।
प्लेयर्स SLR राइफल में 7.62mm बैरल को बेहतर कंट्रोल्स के लिए 5.56mm बैरल से बदल पाएंगे।
पास
सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 बनेगा गेम का हिस्सा
PUBG: न्यू स्टेट प्लेयर्स को सर्वाइवर पास वॉल्यूम 2 भी मिलने वाला है और इस गेम पास में ड्रीम रनर्स फैक्शन की बेला फीचर्ड कैरेक्टर है।
इस पास का सेकेंड वॉल्यूम अपग्रेडेड लेवल रिवॉर्ड्स भी गेमर्स को देगा और प्रीमियम पास के साथ गाड़ियों की स्किन्स और कैरेक्टर कॉस्ट्यूम्स मिलेंगे।
सर्वाइवर के लेवल 48 पर पहुंचने के बाद उन्हें 1,500NC का रिवॉर्ड दिया जाएगा।
फ्री पास रिवॉर्ड के तौर पर BP चेस्ट्स को गेम का हिस्सा बनाया गया है।
थीम
लॉबी में विंटर फेस्टिवल थीम से जुड़े बदलाव
गेम डिवेलपर ने गेम लॉबी थीम को बैकग्राउंड और म्यूजिक के हिसाब से विंटर फेस्टिवल थीम के लिए डिजाइन किया है।
BP स्टोर के बैकग्राउंड में भी अपडेट के साथ बदलाव किया गया है।
इसके अलावा डिवेलपर ने ढेरों बग फिक्सेज और सुधारों को नए अपडेट का हिस्सा बनाया है।
इनमें कैरेक्टर कंट्रोल्स और ऐक्शंस, वीइकल बोर्डिंग पैरामीटर्स, फर्स्ट पर्सन पर्सपेक्टिव मोड, स्टेशन (टीम डेथमैच), मेरिट पॉइंट्स सिस्टम और मैप्स शामिल हैं।
जानकारी
200 से ज्यादा देशों में आया नया गेम
बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।