भारत में आईफोन 13 बनाने लगी ऐपल; क्या पहले से कम होगी कीमत?
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के नए आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में भी शुरू हो गई है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल ने तीन महीने पुराने आईफोन 13 का ट्रायल प्रोडक्शन देश में शुरू किया है।
कंपनी आईफोन 11 और आईफोन 12 मॉडल्स पहले ही यहां मैन्युफैक्चर कर रही है।
नए आईफोन मॉडल को स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा बनाते हुए ऐपल अपने 70 प्रतिशत मॉडल्स भारत में मैन्युफैक्चर करने लगी है।
रिपोर्ट
तमिलनाडु प्लांट में बन रहे हैं आईफोन 13
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने आईफोन 13 यूनिट्स का प्रोडक्शन चेन्नई के पास इसके तमिलनाडु प्लांट में शुरू कर दिया है।
इसी प्लांट से प्रीमियम टेक कंपनी के आईफोन 12 और आईफोन 11 का प्रोडक्शन भी किया जाता है।
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो अभी यह केवल ट्रायल रन है और आईफोन 13 का फुल-ऑन कॉमर्शियल प्रोडक्शन फरवरी, 2022 से शुरू होगा।
मॉडल्स
भारत में होगा इन मॉडल्स का प्रोडक्शन
ग्लोबल चिप शॉर्टेज के बावजूद ऐपल ने आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने से जुड़ी जरूरतें पूरी कर ली हैं।
हालांकि, सभी आईफोन 13 मॉडल्स 'मेड इन इंडिया' टैग के साथ नहीं आएंगे।
कंपनी भारत में केवल आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो की मैन्युफैक्चरिंग करेगी, जिसके बाद इनकी कीमत में कटौती की जा सकती है।
ज्यादा पावरफुल और महंगे आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स अब भी बाहर से इंपोर्ट किए जाएंगे।
मैन्युफैक्चरिंग
पहले ही होती है पुराने आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग
ऐपल पुराने आईफोन 11 और आईफोन 12 मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही भारत में कर रही है।
भारत में कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज भी इन्हीं सीरीज से जुड़े हैं।
वहीं, भारत में आईफोन 13 सीरीज का सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस स्टैंडर्ड आईफोन 13 है।
हाल ही में हुई फेस्टिव सेल में आईफोन 12 और आईफोन 11 पर बड़े डिस्काउंट्स देखने को मिले और दोनों की जमकर बिक्री हुई।
आईफोन SE
ऐपल का सबसे सस्ता डिवाइस है आईफोन SE
ऐपल अपने अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल आईफोन SE की मैन्युफैक्चरिंग भी विस्ट्रॉन के बेंगलुरू प्लांट में कर रही है।
यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन है।
साल 2022 में ऐपल इस आईफोन SE का सक्सेसर ला सकती है, जिसके साथ यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
वहीं, 2023 में ऐपल की योजना पूरी तरह नए डिजाइन वाला आईफोन SE लाने की है, जो आईफोन XR जैसे हार्डवेयर और डिस्प्ले के साथ आएगा।
कीमत
भारत में इतनी है आईफोन मॉडल्स की कीमत
भारत में आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है, वहीं आईफोन 13 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स मॉडल्स क्रम से 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
इनकी तुलना में आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 की शुरुआती कीमत क्रम से 59,900 रुपये और 65,900 रुपये है।
आईफोन 11 के बेस मॉडल की कीमत भारत में 49,900 रुपये रखी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में मैन्युफैक्चरिंग से कीमत पर असर क्यों?
भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले आईफोन मॉडल्स की कीमत कम कैसे की जा सकती है, इसे समझने के लिए इनपर लगने वाले टैक्स और कस्टम ड्यूटी को समझना होगा।
बने-बनाए आईफोन मॉडल्स इंपोर्ट करने पर कंपनी को ज्यादा टैक्स और कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती है और ग्राहक भी इनके लिए ज्यादा कीमत चुकाते हैं।
बाहर से कंपोनेंट्स और पार्ट्स मंगाने पर ऐसा नहीं होता और ज्यादातर कंपनियां अतिरिक्त ड्यूटी से बचने के लिए भारत में डिवाइसेज मैन्युफैक्चर करती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऐपल ही होम-कंट्री कैलिफोर्निया (अमेरिका) में आईफोन 13 की कीमत 799 डॉलर (करीब 58,800 रुपये) है और आईफोन 13 मिनी 699 डॉलर (करीब 51,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस तरह भारत में ग्राहकों को 20,000 रुपये तक ज्यादा देने पड़ते हैं।