गूगल पिक्सल वॉच 2 बनाम सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6, जानें आपके लिए कौन-सी स्मार्टवॉच होगी बेहतर
क्या है खबर?
गूगल ने हाल ही में पिक्सल वॉच 2 को पेश किया है। इसके मुकाबले के लिए सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 पहले से ही मौजूद है।
दोनों ही स्मार्टवॉच गूगल के लेटेस्ट वियर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 4 पर काम करती हैं। इन दोनों का OS एक होने के बाद भी इनके फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस अलग-अलग हैं।
आइये पिक्सल वॉच 2 और गैलेक्सी वॉच 6 की तुलना से जानते हैं कि इनमें से आपके लिए बेहतर विकल्प कौन-सी स्मार्टवॉच है।
चिप
प्रोसेसर और बैटरी
पिक्सल वॉच 2 क्वालकॉम SW5100 चिपसेट के साथ आती है, जबकि गैलेक्सी वॉच 6 में ऑक्सीनॉस W930 प्रोसेसर दिया गया है।
पिक्सल वॉच 2 में 32 GB स्टोरेज मिलता है और गैलेक्सी वॉच 6 में 16 GB का ही विकल्प है।
दोनों स्मार्टवॉच के बैटरी बैकअप की क्षमता भी अलग है। गैलेक्सी वॉच 6 कुल 40 घंटे बैटरी बैकअप के दावे के साथ आती है, जबकि पिक्सल वॉच 2 सिर्फ 24 घंटे बैटरी बैकअप का ही दावा करती है।
फीचर्स
हेल्थ फीचर
गूगल की वॉच फिटबिट के इकोसिस्टम के जरिए काम करती है। यह सामान्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के अलावा टेंप्रेचर ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग में सक्षम है।
पिक्सल वॉच 2 जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए पर्सनलाइज्ड जानकारी प्रदान करेगी। इसमें 6 महीने का फिटबिट प्रीमियम ट्रायल के लिए मिलता है।
दूसरी तरफ गैलेक्सी वॉच अपनी खुद की फिटनेस ऐप्स के जरिए स्वास्थ्य मॉनिटरिंग की सुविधाएं प्रदान करती है। इसमें ब्लड प्रेशर मापने के लिए भी सिस्टम दिया गया है।
ऐप्स
साइज और ऐप्स सपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी 6 वॉच 40mm और 44mm साइज में आती है, वहीं गूगल पिक्सल वॉच 2 में सिर्फ 40mm साइज दिया गया है।
दोनों वॉच थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट करती हैं।
गैलेक्सी वॉच में रोटेटिंग बेजल वाला एक और मॉडल गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक मिल जाता है।
दोनों ही वॉच में कॉल, टेक्स्ट, नोटिफिकेशन और वॉयस असिस्टेंट आदि मिल जाते हैं और ये थर्ड पार्टी वॉच फेस को सपोर्ट करती हैं।
डिजाइन
डिजाइन और ऑन-डिवाइस नेविगेशन
डिजाइन के मामले में पिक्सल वॉच 2 और गैलेक्सी वॉच 6 बिल्कुल अलग हैं।
गैलेक्सी वॉच 6 में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फ्लैट सफायर क्रिस्टल दिया गया है, जबकि पिक्सल वॉच 2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।
पिक्सल वॉच 2 में ऑन-डिवाइस नेविगेशन के लिए डिजिटल क्राउन दिया गया है। दूसरी तरफ गैलेक्सी वॉच 6 में यूजर्स को ऐप्स और फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए टचस्क्रीन और साइड की 2 बटनों पर निर्भर रहना होगा।
जानकारी
कीमतों में कितना अंतर?
गैलेक्सी वॉच 6 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये और पिक्सल वॉच 2 की 39,999 रुपये है। हालांकि, इनके ब्लूटूथ और LTE वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से एक विकल्प चुन सकते हैं।
पोल