मेड बाय गूगल इवेंट से क्या उम्मीदें और कहां देखें?
गूगल पिक्सल डिवाइसेस को लॉन्च करने के लिए बीते कई वर्षों से एक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस बार का मेड बाय गूगल इवेंट 4 अक्टूबर (मंगलवार) को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है और इसे गूगल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। गूगल की तरफ से पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो और पिक्सल वॉच 2 पेश करने किए जाने की उम्मीद है।
पिक्सल 8 सीरीज में AI के जरिए तेज स्पीड में होगा काम
पिक्सल 8 और 8 प्रो के लिए गूगल की साइट पर दी गई टैगलाइन के मुताबिक, आगामी पिक्सल फोन में अब तक के सबसे एडवांस पिक्सल कैमरे हैं। टैगलाइन में यह भी कहा गया है कि गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूजर्स को और तेज स्पीड से काम करने में मदद करेगा। इनमें वीडियो बूस्ट नाम से एक बेहतरीन वीडियो स्टेबलाइजेशन फीचर दिया जा सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर ऑडियो आइसोलेशन भी दिया जाएगा।
पिक्सल 8 प्रो में मिलेगा टेलीफोटो कैमरा
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 8 और 8 प्रो दोनों ही फोन में मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। पिक्सल 8 में 8 प्रो की तुलना में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें एक नया मैक्रो फोकस मोड शामिल होगा और एक 5X ऑप्टिकल के साथ टेलीफोटो जूम लेंस भी है। दोनों में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, लेकिन 8 प्रो के सेल्फी कैमरे में ऑटोफोकस दिया गया है। पिक्सल 8 में फिक्स्ड फोकस दिया गया है।
8,000 रुपये तक महंगी हो सकती है पिक्सल 8 सीरीज की कीमत
दोनों ही फोन में गूगल की टेंसर G3 चिप दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 8 प्रो में एक बिल्ट-इन थर्मामीटर होगा। इससे यूजर्स अपना टेंप्रेचर माप सकेंगे और इससे अधिक हेल्थ फीचर्स की संभावनाएं खुल सकती हैं। ऐसा होता है तो इस फीचर वाला यह पहला फोन होगा। गूगल के टीजर वीडियो में फोन गुलाबी और सफेद रंग में दिखाया गया है। पिक्सल 8 सीरीज की कीमत लगभग 8,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।
पिक्सल 8 सीरीज के फोन होंगे पतले और लंबे
पिक्सल की पुरानी सीरीज की तरह ही पिक्सल 8 भी पिक्सल 8 प्रो वर्जन के मुकाबले छोटे साइज वाला स्मार्टफोन होगा। पिक्सल 8 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दिखती है, जो पिक्सल 7 के 6.3 इंच से छोटी है। दोनों ही पिक्सल फोन के किनारे पुराने पिक्सल सीरीज के मुकाबले अधिक गोल दिखते हैं। पिक्सल 8 और 8 प्रो पुराने पिक्सल स्मार्टफोन की तुलना में पतले और लंबे हो सकते हैं।
पिक्सल वॉच 2 में मिल सकता है वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर
आगामी पिक्सल 8 सीरीज के फोन की तरह ही गूगल ने पिक्सल वॉच 2 के लिए भी टीजर वीडियो जारी किया है। नई पिक्सल वॉच दिखने में पिछले साल की मूल पिक्सल वॉच की तरह ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल वॉच 2 के निचले भाग में IP68 रेटिंग दी गई है। यह एक बड़ा अपग्रेड होगा क्योंकि इसके ओरिजनल वर्जन में आधिकारिक तौर पर वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर नहीं था।
न्यूजबाइट्स प्लस (हिंदी)
गूगल के पिक्सल फोन प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन हैं। इनका मुकाबला ऐपल के आईफोन और सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस से है। पिक्सल डिवाइस के जरिए गूगल आईफोन के मुकाबले कम कीमत में उसी टक्कर का फोन उपलब्ध कराने का प्रयास करती है।