यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से हटाएगी कैंसर के इलाज को लेकर गलत जानकारी देने वाला कंटेंट
वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब अपने मेडिकल मॉडरेशन दिशानिर्देशों में बदलाव करने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह प्लेटफॉर्म से ऐसे कंटेंट को हटा देगी, जो कैंसर के उपचार को हानिकारक या अप्रभावी साबित होने की बातों को बढ़ावा देते हैं या जो दर्शकों को चिकित्सा उपचार लेने से हतोत्साहित करते हैं। बता दें, यूट्यूब कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से ही स्वास्थ्य संबंधित गलत सूचना देने वाले कंटेंट को लेकर काफी सख्त है।
यूट्यूब कब लागू करेगी नए नियम?
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म का कहना है कि वह अपनी चिकित्सा संबंधित नई सूचना नीति को तब लागू करेगी, जब सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम अधिक हो, जब स्वास्थ्य अधिकारियों से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मार्गदर्शन हो और जब किसी विषय पर गलत सूचना की संभावना हो। यूट्यूब उपचार बताने वाले उन कंटेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो सक्रिय रूप से हानिकारक और अप्रमाणित है और विकल्पों के स्थान पर सुझाए जा रहे हैं।
इन कंटेंट्स पर भी कार्रवाई करेगा यूट्यूब
यूट्यूब अपनी चिकित्सा सूचना नीति के तहत हानिकारक समझे जाने वाले अन्य वीडियो के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिनमें असुरक्षित गर्भपात विधियों के निर्देश या गर्भपात सुरक्षा के बारे में झूठे दावों को बढ़ावा दिया जाता है। बता दें, वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अक्टूबर, 2020 में कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी गलत सूचना वाले वीडियो को हटा दिया था और 2021 के अंत में अपने प्लेटफॉर्म से वैक्सीन संबंधी गलत सूचना पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।