गूगल कीप के 'वर्जन हिस्ट्री' फीचर से रिस्टोर कर सकते हैं डिलीट डाटा, ऐसे करें उपयोग
गूगल ने बीते दिन गूगल कीप यूजर्स के लिए 'वर्जन हिस्ट्री' नामक नए फीचर की घोषणा की। यह यूजर्स को उस डाटा को मैन्युअल रूप से टाइप करने से बचाएगा, जो उन्होंने गलती से डिलीट कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स गलती से डिलीट हुए डाटा को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं। बता दें, इसके साथ सिर्फ डिलीट हुए टेक्स्ट को ही रिस्टोर किया जा सकता है। इमेज के लिए यह काम नहीं करता।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
गूगल कीप पर वर्जन हिस्ट्री फीचर का उपयोग कर डिलीट हुए डाटा को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर गूगल कीप ओपन करें। अब उस नोट को ओपन करें, जिसके डाटा को आप रिस्टोर करना चाहते हैं। नोट के नीचे आपको 3 डॉट मेनू नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही आपको वर्जन हिस्ट्री विकल्प दिखेगा। वर्जन हिस्ट्री विकल्प पर क्लिक कर उस वर्जन को डाउनलोड करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
फीचर फिलहाल सिर्फ डेस्कटॉप के लिए है उपलब्ध
गूगल कीप का नया फीचर फिलहाल सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है। हालांकि, गूगल ने यह घोषणा नहीं की है कि गूगल कीप के मोबाइल यूजर्स के लिए फीचर कब उपलब्ध होगा या भविष्य में यह इमेज को सपोर्ट करेगा या नहीं। बता दें कि गूगल ड्राइव और डॉक्स जैसे अन्य गूगल ऐप्स में वर्जन हिस्ट्री फीचर पहले से उपलब्ध है।