गूगल फोटोज ऐप पर जोड़ा गया नया मेमोरीज फीचर, जानिए खासियत
गूगल फोटोज ऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया मेमोरी फीचर पेश कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी यादगार पलों को पहले से आकर्षक तरीके से शेयर कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को स्क्रैपबुक जैसी टाइमलाइन क्रिएट करने के लिए अपनी पसंदीदा मेमोरीज को सेव करने की सुविधा देता है, जिसमें यूजर अपने सबसे यादगार टूर, उत्सव और अन्य खास पलों को शामिल कर सकते हैं।
यूजर्स पहले से देख सकते हैं 4 साल पुरानी मेमोरीज
गूगल फोटोज ऐप में मौजूद पुराने मेमोरीज फीचर के तहत यूजर्स ऐप के शीर्ष पर मौजूद एक स्लाइड पर क्लिक कर 4 साल पुरानी मेमोरीज देख सकते हैं। यह कुछ हद तक फेसबुक के मेमोरीज फीचर के तरह काम करता है, जिससे आप पिछले महीनों और वर्षों की पसंदीदा तस्वीरों को देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस मेमोरीज फीचर का उपयोग अब मासिक रूप से 50 करोड़ से अधिक लोग करते हैं।
AI टेम्पलेट्स का भी उपयोग कर सकते हैं यूजर्स
नए फीचर के तहत मेमोरीज से स्क्रैपबुक जैसी टाइमलाइन बनाते समय ऐप यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ बनाये गए कुछ टेम्पलेट्स का सजेशन देगी। यूजर्स अपने सुविधा के अनुसार पसंदीदा टेम्पलेट को चुनकर टाइमलाइन क्रिएट कर सकते हैं या फिर मैनुअल तरीके से टाइमलाइन क्रिएट करने का विकल्प चुन सकते हैं। फीचर फिलहाल अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस महीने के अंत तक इसे दुनिया के अन्य देशों में भी रोल आउट करेगी।