सैमसंग वन UI 6.0 बीटा अपडेट भारत में भी होगा रिलीज, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया, जर्मनी और अमेरिका में गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित वन UI 6.0 बीटा अपडेट रिलीज किया है। अब सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि वन UI 6.0 बीटा प्रोग्राम चीन, भारत, पोलैंड और यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी रिलीज किया जाएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस हफ्ते के अंत तक वन UI 6.0 बीटा अपडेट को इन देशों में रिलीज कर देगी।
वन UI 6.0 के फीचर्स
इस अपडेट में नया क्विक सेटिंग मेनू शामिल होगा, जो वाई-फाई, ब्लूटूथ, डिस्प्ले और डार्क मोड जैसे टॉगल तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। इसमें कैमरे तक आसान पहुंच के लिए एक नया विजेट विकल्प भी शामिल होगा, जिससे यूजर्स सेटिंग्स के लिए शॉर्टकट सेट कर सकेंगे। वन UI 6.0 में यूजर्स को लॉकस्क्रीन्स में कुछ नए आकर्षक दिखने वाले वॉच फेस मिलेंगे। इसमे इमोजी स्टाइल को भी नया लुक मिलेगा, जो पहले की तुलना में अधिक आधुनिक और व्यवस्थित दिखेंगे।
वन UI 6.0 बीटा अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज डिवाइस पर वन UI 6.0 इंस्टॉल करने के लिए सैमसंग मेंबर्स ऐप में वन UI बीटा प्रोग्राम बैनर पर टैप करें। अब रजिस्टर करें पर टैप करें और एक बार नीचे की ओर स्वाइप करके सेटिंग्स पर जाएं। यहां सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें। इसके बाद डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें पर टैप करें। वन UI 6 बीटा डाउनलोड होने के बाद अपडेट अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।