गूगल पिक्सल वॉच 2 इन फीचर्स के साथ अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल 4 अक्टूबर को अपना 'मेड बाय गूगल' लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है।
इस इवेंट में कंपनी अपने पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन के साथ पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगी।
कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्टवॉच की बिक्री विशेष रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से होगी।
भारत में पिक्सल वॉच 2 फ्लिपकार्ट पर 5 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी।
फीचर्स
गूगल पिक्सल वॉच 2 के संभावित फीचर्स
पिक्सल वॉच 2 में 384x384 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
इसमें 306mAh की बैटरी मिल सकती है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर एक्टिव होने पर भी 24 घंटे से अधिक समय तक चलेगी।
स्मार्टवॉच क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 या स्नैपड्रैगन W5+ जेन 1 (SW5100) चिपसेट से लैस होगी, जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह डायनामिक थीम के साथ वेयर OS 4 पर बूट करेगी।
फीचर्स
गूगल पिक्सल वॉच 2 के अन्य फीचर्स
पिक्सल वॉच 2 में 4 नए वॉच फेस मिल सकते हैं, जिनमें एक्सेसिबल, आर्क, एनालॉग बोल्ड और बोल्ड डिजिटल शामिल होंगे।
यह वायरलेस चार्जिंग से भी लैस होगी और कनेक्टिविटी के मोर्चे पर इसमें LTE, वाई-फाई और अल्ट्रावाइड-बैंड (UWB) सपोर्ट मिलेगा।
स्वास्थ्य ट्रैकिंग के लिए इसमें इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी (EDA) सेंसर होगा, जो SpO2, स्टेप काउंट, हृदय गति, नींद और तनाव की निगरानी करने में सक्षम है।
संपर्क रहित भुगतान के लिए स्मार्टवॉच में NFC सपोर्ट भी मिल सकता है।