अगली खबर
गूगल पिक्सल वॉच 2 को पिक्सल 8 सीरीज के साथ कर सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स
लेखन
बिश्वजीत कुमार
May 06, 2023
02:07 pm
क्या है खबर?
गूगल अपनी आगामी पिक्सल वॉच पर कुछ समय से काम कर रही है और इसे जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी इस साल के अंत में अपने आगामी पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन के साथ पिक्सल वॉच 2 को लॉन्च कर सकती है।
पिक्सल वॉच 2 में प्रमुख अपग्रेड के रूप में एक नया और शक्तिशाली चिपसेट दिया जा सकता है और इसकी रैम को भी बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
पिक्सल वॉच 2 के फीचर्स
पिक्सल वॉच 2 के डिजाइन में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
यह स्मार्टवॉच अपने पूर्ववर्ती मॉडल के समान डिजाइन में आएगी, जिसमें गुंबद के आकार का फेस और मोटे बेजेल होंगे।
आगामी वॉच सैमसंग एक्सिनोस 9110 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकती है, जिसे 2GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
यह आकर्षक फीचर और UI वाले वेयर OS पर चलेगी और इसमें नया ट्रैकिंग और फिटनेस फीचर दिया जा सकता है।