व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अब एंड्रॉयड स्मार्टवॉच पर भी कर सकेंगे आप, मिलेंगे ये फीचर्स
व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपनी एंड्रॉयड स्मार्टवॉच पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर सकेंगे। दरअसल, कंपनी अब वियर OS पर भी व्हाट्सऐप ऐप उपयोग करने योग्य फीचर दे रही है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास वियर OS पर चलने वाली स्मार्टवॉच है तो आप अपने फोन को जेब से निकाले बिना व्हाट्सऐप पर चैट कर सकते हैं। कंपनी चरणबद्ध तरीके से ऐप रोल आउट कर रही है और जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे यूजर्स
वियर OS यूजर्स अपने स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप मैसेज को सेंड और रिसीव कर सकेंगे। वॉच में वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए एक 'वॉयस नोट' टॉगल भी मिलता है, जिसकी मदद से आप टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ वॉइस मैसेज भेज सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप वियर OS ऐप पर केवल रीसेंट चैट और सेटिंग्स मेनू जैसे आवश्यक फीचर्स हैं। इसके माध्यम से स्मार्टवॉच पर यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस नहीं देख सकेंगे और व्हाट्सऐप कॉल नहीं कर सकेंगे।