सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज स्मार्टवॉच भारत में सपोर्ट करेंगी टैप टू पे फीचर
सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को इस हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया था। इस नई स्मार्टवॉच सीरीज में गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक मॉडल शामिल हैं और ये दोनों भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। फ्लैगशिप वियरेबल्स देश में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) आधारित टैप टू पे फीचर सपोर्ट करती हैं। यानी यह यूजर्स को स्मार्टफोन का उपयोग किए बिना सीधे अपनी कलाई से पेमेंट करने की अनुमति देती है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज के फीचर्स
गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज एक्सिनोस W930 चिपसेट से लैस है, जिसे 2GB+16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गैलेक्सी वॉच 6 के 40 मिमी बेस मॉडल में 1.3 इंच की और 44 मिमी में 1.5 इंच की डिस्प्ले है। वहीं 43 मिमी वॉच 6 क्लासिक में 1.3 इंच की और 47 मिमी में 1.5 इंच की स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी वॉच 6 के बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि वॉच 6 क्लासिक की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है।