Page Loader
बोट ने बच्चों के लिए लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, GPS समेत इन फीचर्स से है लैस
बोट वांडरर स्मार्ट में 650mAh बैटरी है (तस्वीर: बोट)

बोट ने बच्चों के लिए लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, GPS समेत इन फीचर्स से है लैस

May 20, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

स्मार्टवॉच और इयरफोन बनाने वाली कंपनी बोट ने अपनी पहली किड-सेंट्रिक स्मार्टवॉच के रूप में बोट वांडरर स्मार्ट को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 5,000 रुपये है और इसे कोरल और एक्वा रंग में पेश किया गया है। आप बोट की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से इसे खरीद सकते हैं। इस नए वियरेबल डिवाइस में आपात स्थिति के लिए एक SOS बटन और GPS भी दिया गया है।

फीचर्स

बोट वांडरर स्मार्ट के फीचर्स 

बोट वांडरर स्मार्ट में 1.4 इंच की डिस्प्ले के साथ एक चौकोर डायल है। वीडियो-कॉल और फोटो क्लिक करने के लिए स्क्रीन को 2MP कैमरा के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसमें इन-बिल्ट 4G सिम कनेक्टिविटी भी है, जो यूजर को टेक्स्ट मैसेज, वॉयस कॉल और अन्य माध्यमों से कॉन्टैक्ट्स के साथ जुड़े रहने की अनुमति देती है। डिवाइस 650mAh बैटरी से लैस है, जिसके बारे में एक बार चार्ज करने पर 2 दिन चलने का दावा किया जाता है।