व्हाट्सऐप: गूगल ने यूजर्स के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने वाले बग को किया ठीक
क्या है खबर?
पिछले महीने एक रिपोर्ट में सामने आया था कि व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन के माइक्रोफोन को हर समय इस्तेमाल करता है। आरोप लगा कि ये उस समय भी माइक्रोफोन इस्तेमाल करता था, जिस समय यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे होते थे। हालांकि, बाद में इसकी वजह एंड्रॉयड में मौजूद एक बग को माना गया।
अब गूगल ने बग को ठीक कर दिया है। यह बग प्राइवेसी डैशबोर्ड में 'गलत प्राइवेसी इंडीकेटर्स और नोटिफिकेशन' दे रहा था।
जानकारी
यूजर्स को अपडेट करना होगा व्हाट्सऐप
गूगल ने तो बग को ठीक कर दिया, लेकिन इस समस्या को पूरी तरह से ठीक करने के लिए यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। गूगल ने यूजर्स को होने वाली असुविधा के लिए माफी भी मांगी है।
मामला
ऐसे सामने आया था मामला
व्हाट्सऐप द्वारा बैकग्राउंड में एंड्रॉयड यूजर्स के माइक्रोफोन के इस्तेमाल का मामला मई में सामने आया था।
फोड डाबिरी नाम के एक ट्विटर इंजीनियर ने ट्वीट कर दावा किया था कि व्हाट्सऐप बैकग्राउंड में उसके माइक्रोफोन का उस समय भी इस्तेमाल कर रहा था जब वह सो रहा था।
व्हाट्सऐप ने इस मामले में कहा था कि वह इसे एंड्रॉयड में एक बग मानती है जो उनके प्राइवेसी डैशबोर्ड में जानकारी को गलत तरीके से दिखा रहा है।
सरकार
सरकार ने भी दिखाई थी तेजी
सरकार ने भी इस मामले में तेजी दिखाते हुए जांच की बात कही थी। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने व्हाट्सऐप मामले को प्राइवेसी का अस्वीकार्य उल्लंघन बताते हुए तुरंत इसकी जांच करने और प्राइवेसी के किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई करने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि इस बात की जांच होगी कि व्हाट्सऐप ने फोन उपयोग नहीं होने की स्थिति में स्मार्टफोन यूजर्स के माइक्रोफोन तक पहुंच बनाई थी या नहीं।
जानकारी
एलन मस्क ने भी उठाया था सवाल
डाबिरी की शिकायत पर एलन मस्क ने भी व्हाट्सऐप के माइक्रोफोन एक्सेस को लेकर चिंता जताई थी। मस्क ने डाबिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा था कि व्हाट्सऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने दी थी ये सफाई
व्हाट्सऐप ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई में कहा था कि एक बार परमिशन मिलने के बाद व्हाट्सऐप फोन के माइक को सिर्फ उतने समय तक के लिए ही एक्सेस करता है जब तक यूजर्स ऑडियो/वीडियो कॉल या वायस नोट रिकॉर्ड करते हैं।
ऐप ने कहा था कि व्हाट्सऐप पर होने वाली बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड होती है और इस वजह से व्हाट्सऐप उस बातचीत को सुन भी नहीं सकती।
आरोप
स्पैम कॉल रोकने पर काम कर रही है व्हाट्सऐप
मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता करने, डाटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं।
भारत में पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप पर स्पैम कॉल भी बढ़ी है और इससे लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। हालांकि, व्हाट्सऐप ने स्पैम कॉल को रोकने के लिए एक नया साइलेंस फीचर पेश किया है।
इससे पहले स्पैम कॉल रोकने के लिए व्हाट्सऐप ने ट्रूकॉलर के साथ एक साझेदारी की भी घोषणा की थी।