Page Loader
भारतीय लोगों ने पिछले साल स्मार्टफोन पर रोजाना बिताए 4.9 घंटे
भारतीय स्माटफोन यूजर्स अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिताते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

भारतीय लोगों ने पिछले साल स्मार्टफोन पर रोजाना बिताए 4.9 घंटे

Jan 12, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय लोगों ने पिछले साल अपने स्मार्टफोन पर रोजाना औसतन 4.9 घंटे का समय बिताया। इस बात का खुलासा data.ai द्वारा जारी 'स्टेट ऑफ मोबाइल 2023' रिपोर्ट से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्माटफोन यूजर्स अपना ज्यादातर समय वीडियो-शेयरिंग ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिताते हैं। इन आंकड़ों के साथ भारत प्रति यूजर प्रतिदिन मोबाइल पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाला आठवां देश रहा। वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन पर यूजर्स ने रोजाना औसतन पांच घंटे बिताए ।

जानकारी

ऐप डाउनलोड की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वार्षिक मोबाइल ऐप डाउनलोड की कुल संख्या 2022 में 2,909 करोड़ के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 11,100 करोड़ ऐप डाउनलोड की कुल संख्या के साथ चीन सबसे आगे रहा। इस सूची में कुल 1,200 करोड़ डाउनलोड के साथ अमेरिका तीसरा सबसे बड़ा ऐप डाउनलोडर देश रहा। रिपोर्ट में कहा गया कि मंदी के बावजूद, भारत सहित अधिकांश बाजारों में सोशल मीडिया, प्रोडक्टिविटी और वित्त ऐप पर खर्च मजबूत रहा।