गूगल पिक्सल 7a से बेहतर है पिक्सल 7 खरीदना, ये चीजें बनाती हैं खास
गूगल ने I/O 2023 में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन पिक्सल 7a लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये में उपलब्ध है। यह पिक्सल 6a का सक्सेसर है, लेकिन पिक्सल 7 सीरीज में आता है। 7a से पहले पिक्सल 7 सीरीज में गूगल पिक्सल 7 और 7 प्रो भी मौजूद है। हालांकि, नया 7a डिजाइन और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के मामले में काफी हद तक 7 जैसा है। जान लेते हैं दोनों में कौन बेहतर है।
डिजाइन और मैटेरियल
पिक्सल 7 और पिक्सल 7a में टॉप पर पंच होल है और बाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। दोनों ही फोन में एल्युमिनियम फ्रेम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। हालांकि, पिक्सल 7 में जहां IP68 प्रोटेक्शन दिया गया है वहीं पिक्सल 7a में IP67 प्रोटेक्शन मिलता है। पिक्सल 7 में ग्लास बॉडी दी गई है और पिक्सल 7a के पीछे के हिस्से में प्लास्टिक दिया गया है।
पिक्सल 7 में दी गई है बड़ी डिस्प्ले
पिक्सल 7 में 6.3 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि 7a में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। दोनों फोन फुल HD+ (1080X2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। 7 में 416ppi और 7a में 429ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है और दोनों डिवाइस HDR और ऑलवेज-ऑन फीचर से लैस हैं। 7 में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस और 7a में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
दोनों फोन से रिकॉर्ड कर सकते हैं 4K वीडियो
पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है। 7a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो 7 में 10.8 मेगापिक्सल और 7a में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही डिवाइस प्राइमरी कैमरे के साथ 8x सुपर रेज जूम को सपोर्ट करते हैं और 30/60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
पिक्सल 7 की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग है तेज
पिक्सल 7 और 7a गूगल के ही टेंसर G2 चिपसेट पर आधारित हैं और ये 8 GB LPDDR5 रैम और 128 GB UFS 3.1 स्टोरेज और एंड्रॉयड 13 OS के साथ आते हैं। पिक्सल 7 में 4,355mAh और 7a में 4,385mAh की बैटरी दी गई है। पिक्सल 7 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के 20 वॉट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं 7a में 18 वॉट वायर्ड और लगभग 5 वॉट वायरलेस चार्जिंग दी गई है।
पिक्सल 7 की कीमत है थोड़ी ज्यादा
पिक्सल 7 सेल के दौरान 50,000 रुपये में बिकता है। अभी फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 56,999 रुपये है। इसके साथ 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और अन्य एक्सेंज ऑफर आदि उपलब्ध हैं। पिक्सल 7a की कीमत फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये है और इस पर बैंक क्रेडिट/डेबिट लेनदेन पर 4,000 तक की छूट है। 7a के मुकाबले पिक्सल 7 पतला है। 7 की मोटाई 8.7mm और 7a 9.0mm है। हालांकि, 7 पतला होने के बाद भी 7a से थोड़ा भारी है।
क्यों बेहतर है पिक्सल 7
पिक्सल 7 में आगे और पीछे ज्यादा बढ़िया मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसमें बेहतरीन हेप्टिक फील के लिए शानदार वाइब्रेशन मोटर दी गई है और बेहतर स्पीकर दिया गया है। लो-लाइट में भी इसके फ्रंट कैमरे से बढ़िया फोटो खींची जा सकती है। इसके फ्रंट कैमरे से 60fps पर 4K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है और इसकी वायरलेस चार्जिंग की स्पीड भी तेज है। यही सब फीचर इसे पिक्सल 7a से बेहतर बनाते हैं।