Page Loader
टेलीग्राम का नया अपडेट, अब ब्लर कर सकेंगे फोटो और वीडियो
टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए वीडियो एडिटर और ब्लर टूल अपडेट पेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेलीग्राम का नया अपडेट, अब ब्लर कर सकेंगे फोटो और वीडियो

Jan 02, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। द वर्ज के अनुसार, टेलीग्राम ने नवीनतम अपडेट में नया ब्लर टूल जोड़ा गया है जो यूजर्स को फोटो या वीडियो के कुछ हिस्से को ब्लर करने की अनुमति देता है। इस नए फीचर का उपयोग करके यूजर्स वीडियो या फोटो से संवेदनशील जानकारी को छुपा सकते हैं, या बैकग्राउंड में दिखाई देने वाली अनचाही चीजों को धुंधला कर सकते हैं।

जानकारी

नए अपडेट में और क्या-क्या मिला?

टेलीग्राम के नए अपडेट में "प्लस" आइकन पर टैप करके चौकोर, गोलाकार, सितारों और चैट बबल्स जैसी आकृति भी जल्दी से जोड़ सकते हैं। वहीं किसी फोटो/वीडियो के किसी हिस्से को ब्लर करने के लिए और ब्लर ब्रश के रंग को तस्वीर/वीडियो से मिलाने के लिए आईड्रॉपर टूल इस्तेमाल कर सकते हैं। इमेज एडिटिंग टूल्स के अलावा टेलीग्राम के नवीनतम अपडेट में नया स्टोरेज विकल्प मिलता है जो कैश्ड डाटा को कुछ समय बाद अपने आप हटा देगा।