ट्विटर ने पेश किया नया डिजाइन किया गया मोबाइल ऐप का होम पेज
क्या है खबर?
ट्विटर ने नए डिजाइन किए गए यूजर इंटरफेस (UI) को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
एलन मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह सभी ट्विटर यूजर्स के लिए जल्द नया इंटरफेस रोलआउट करेंगे।
कंपनी ने घोषणा की है कि iOS यूजर्स होम पेज पर ट्वीट्स देखने के लिए अब 'फॉर यू' या 'फॉलोइंग' अकॉउंट्स के दो टैब के बीच स्वाइप कर सकते हैं।
नया इंटरफेस डिफॉल्स रूप से यूजर्स को फॉलो किए गए अकॉउंट्स के ट्वीट दिखाता है।
जानकारी
एंड्रॉयड यूजर्स को कब मिलेगा नया इंटरफेस?
ट्विटर ने अपना नया इंटरफेस वर्तमान में केवल iOS ऐप के लिए ही रोलआउट किया है।
ऐसा प्रतीत होता है कि नया इंटरफेस धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्धता में थोड़ी देरी हो सकती है।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अभी तक यह यह जानकारी नहीं दी है कि नया इंटरफेस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब रोलआउट होगा।
बता दें, नया इंटरफेस भारतीय यूजर्स को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर सपोर्ट ने दी नए UI की जानकारी
See the Tweets you want to see. Starting today on iOS, swipe between tabs to see Tweets recommended “For you” or Tweets from the accounts you’re “Following.”
— Twitter Support (@TwitterSupport) January 11, 2023